अपडेटेड 24 November 2025 at 14:32 IST
'लाल टोपी पहने लेने के बाद उन्हें...', PM मोदी की उम्र पर अखिलेश यादव के बयान पर BJP का पलटवार, बताया दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने अखिलेश यादव के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भगवान जानता है कि पीएम मोदी को कितनी उम्र देनी है।
- भारत
- 3 min read

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र पर की गई टिप्पणी की हर तरफ आलोचना हो रही है। बीजेपी के नेता उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। शहनवाज हुसैन ने अखिलेश के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, भगवान जानता है कि पीएम मोदी को कितनी उम्र देनी है लेकिन वह कह रहे हैं कि 2047 तक पीएम मोदी देखने के लिए रहेंगे। इसके लिए तुरंत अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। अपने बड़ों के लिए इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।
ईश्वर पीएम मोदी को लंबी उम्र देगा-शहनवाज हुसैन
शहनवाज हुसैन ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लाल टोपी जब वह पहन लेते हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता है। विकसित राष्ट्र भारत बन रहेगा ये मोदी जी का सपना है और ईश्वर पीएम मोदी को लंबी उम्र देगा। वह सबसे लंबी उम्र तक देश पीएम बनने वाले नेता बनेंगे।”
अखिलेश व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं- आजाद अंसारी
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश आजाद अंसारी ने अखिलेश यादव की बयान की आलोचना करते हुए कहा, "यह बहुत अफसोस की बात है कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह की हल्की व व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ये देश के तमाम विपक्षी दलों को समझना चाहिए।
Advertisement
मंत्री दिनेश आजाद अंसारी ने आगे कहा, भारत को विकसित बने, समृद्ध बने, क्षमतावान बने, हर भारतीय के अंदर इस भावना को आत्मसात करने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं... भारत के बारे में सकारात्मक सोच ही विपक्ष की परेशानी का कारण है क्योंकि विपक्ष कभी नहीं चाहता था कि भारत समृद्ध वे खुशहाल बने।
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
बता दें कि अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 पर तंज कसते हुए सरकार के लक्ष्यों और दावों पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि 2047 तक पीएम मोदी ही धरती पर नहीं रहेंगे, फिर इस विजन का क्या होगा? पीएम मोदी बेमतलब की बातें करते हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 14:32 IST