sb.scorecardresearch

Published 06:57 IST, August 28th 2024

BJP ने आज बुलाया 12 घंटे का 'बंगाल बंद', JP नड्डा बोले- ममता सरकार के घमंड को चकनाचूर करेंगे

JP नड्डा ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी है। बंगाल की तानाशाही मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया देखने को मिल रहा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
jp nadda
जेपी नड्डा | Image: grab

JP Nadda attack Mamata Banerjee: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के मामले में न्याय की मांग तेज होती जा रही है। सड़कों पर उतरकर लोग घटना के विरोध में अपना आक्रोश दिखा रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। कोलकाता कांड को लेकर मंगलवार (27 अगस्त) को छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के नबन्ना मार्च को रोकने के लिए ममता बनर्जी की पुलिस ने आंसू गैस से लेकर लाठियों तक का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने इसको लेकर सीएम ममता बनर्जी को घेरा और कहा कि उन्होंने निर्ममता की हर हद को पार कर दिया है। साथ ही उन्होंने इसके बाद आज यानी बुधवार (28 अगस्त) इस कार्रवाई के विरोध में BJP के द्वारा पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया।

ममता सरकार पर बरसे JP नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, "पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता बनर्जी की सरकार और उनकी बर्बर पुलिस द्वारा इंसाफ की मांग कर रहे डॉक्टर, बंगाल के युवाओं और महिलाओं पर हिंसा और दमनकारी चक्रों का जो तांडव देखा गया है, वो निंदनीय तो है ही साथ में मानवता को शर्मसार करने वाला है।"

उन्होंने कहा कि बंगाल में एक बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी जाती हैं, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं। स्त्री की अस्मिता को तार-तार किया जाता है, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं। बेटी के मां-बाप को भटकाया जाता है और ममता बनर्जी चुप हैं। जब देश की युवा शक्ति ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की... तब ममता बनर्जी को अपने मुख्यमंत्री होने का एहसास हुआ और उन्होंने दोषियों को बचाने के लिए निर्ममता की हदों को पार कर दिया।

‘निर्ममता-तानाशाही की सारी हदें पार…’

BJP अध्यक्ष ने ममता सरकार से सवाल किया कि छात्र समाज की मांग क्या थी? यही की आरजी कर अस्पताल में हुए जघन्य अपराध के दोषियों पर कार्रवाई हो, बंगाल की बेटी को न्याय मिले। ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी बंगाल की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह से असफल रही हैं।

बंगाल बंद का ऐलान

नड्डा निशाना साधते हुए आगे बोले कि बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी है। बंगाल की तानाशाही मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया देखने को मिल रहा है। क्या मजबूरी है आपकी? आप क्यों इन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं? साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि सामान्य नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए BJP ने 28 अगस्त को सुबह 6 बजे से 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि बंगाल की जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी और ममता बनर्जी के घमंड को चकनाचूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें: 'डॉक्टर बिटिया' को इंसाफ के लिए आरपार की लड़ाई, BJP ने किया बंद का ऐलान तो CM ममता का दो टूक फरमान

Updated 07:01 IST, August 28th 2024