अपडेटेड 26 November 2025 at 08:27 IST

'बक्सर से फांसी का रस्सा लेकर बंगाल आ रहा हूं...', CM ममता बनर्जी की धमकी पर BJP का पलटवार, बोले अश्विनी चौबे- जंगलराज खत्म कर देंगे

पश्चिम बंगाल में जारी SIR को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। ममता बनर्जी की बीजेपी की नींव हिलाने बाले बयान पर अब अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee | Image: X

पश्चिम बंगाल में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अभियान का लगातार विरोध कर रही है। TMC के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक SIR के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच ममता ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है और SIR प्रक्रिया को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे BJP की साजिश करार दिया है। अब ममता के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार आया है।

पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट को संशोधित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की शुरुआत की है। मगर, सीएम ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध कर रही है। अब उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए यह धमकी भी दी है कि अगर उन पर हमला किया जाएगा तो वह पूरे देश में बीजेपी की नींव हिलाकर रख देंगी। ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

मैं बक्सर से फांसी का रस्सा लेकर बंगाल जाऊंगा-अश्विनी चौबे 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा, "इस तरह की बातें बिहार में भी कही जा रही थी, परिणाम क्या हुआ सबने देखा। कह दीजिए ममता दीदी को कि मैं बक्सर से फांसी का रस्सा, जिससे बिहार को टांगने का काम किया था, वही, रस्सा लेकर बंगाल आ रहा हूं। बंगाल में उनका जो कुशासन है, उन्होंने जो जंगलराज फैलाया है, उसे भाजपा और बंगाल की जनता निश्चित रूप से समाप्त कर देगी। बंगाल की जनता फांसी की रस्से में उनकी सरकार को बांधकर सदा-सदा के लिए लटका देगी। "

ममता कोई नींव नहीं हिला पाएंगी- गिरिराज सिंह

ममता बनर्जी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा," कोई नींव नहीं हिला पाएंगी, बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, घुसपैठियों के बल पर चलने वाली सरकार है। बंगाल की सरकार हिंदू विरोधी सरकार है। "

Advertisement

CM ममता बनर्जी ने BJP को दी ये धमकी

बता दें कि SIR पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा था, 'मैं BJP से कहती हूं मेरे साथ खेलने की कोशिश मत करो क्योंकि तुम मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे। सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करो और जितना चाहो उतना पैसा खर्च करो। लोग पैसे ले लेंगे और फिर भी तुम्हें वोट नहीं देंगे। तुम एक महीने के लिए पैसे दोगे, लेकिन उसके बाद क्या? लोग रोजी-रोटी की सुरक्षा, लोकतंत्र और सम्मान चाहते हैं।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, खासकर एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते, नारी शक्ति की आइकॉन होने के नाते, जो बचपन से छात्र परिषद कर रही है। मैंने सिंगूर के किसानों को उनकी ज़मीन वापस दिलाने के लिए 26 दिनों तक अनशन किया। मैं पीछे नहीं हटी। इसलिए जो चाहो करो, मेरा हेलीकॉप्टर ले लो, मेरे रास्ते पर बैरिकेड लगा दो; मैं फिर भी अपना रास्ता ढूंढ लूंगी और अगर मुझ पर हमला किया जाएगा तो देश में बीजेपी की नींव हिलाकर रख देंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 20 साल से जहां रह रहा लालू परिवार, अब क्यों छिन रहा सरकारी आवास?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 08:27 IST