अपडेटेड 26 November 2025 at 07:25 IST

20 साल से जहां रह रहा लालू परिवार, अब क्यों छिन रहा 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास? राबड़ी के बाद तेजप्रताप को भी खाली करना होगा बंगला

Bihar Politics: राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित 10 सर्कुलर आवास अब लालू परिवार को खाली करना होगा। उनका परिवार पिछले 20 सालों से यहां रहे रहा हैं। तेजप्रताप को भी उनके नाम पर आवंटित सरकारी आवास छोड़ना पड़ेगा। जानिए क्यों लालू परिवार से छिन रहा बंगला?

Follow : Google News Icon  
Rabri Devi- Lalu Yadav- Tej Pratap Yadav
Rabri Devi- Lalu Yadav- Tej Pratap Yadav | Image: ANI

Bihar News: बिहार में NDA की नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार एक्शन मोड़ में हैं। अब यहां सरकारी आवास को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूर्व CM राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करने के आदेश दिया गया। इतना ही नहीं राबड़ी के अलावा अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी आवंटित अपना सरकारी घर छोड़ना होगा। वो फिलहाल 26, एम स्ट्रैंड रोड में रह रहे हैं। तेज प्रताप का आवास अब नई सरकार में मंत्री बने लखेंद्र कुमार रोशन को दे दिया गया है।

वहीं, लालू परिवार का पिछले 20 सालों से ठिकाना रहा 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा। भवन निर्माण विभाग ने उन्हें अब 39 हार्डिंग पार्क आवास आवंटित किया है। जानते हैं आखिर लालू परिवार से क्यों सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है?

20 सालों से 10 सर्कुलर स्थित इस आवास में रह रहा लालू परिवार

जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी, तो लालू परिवार एक अणे मार्ग के सरकारी आवास में रहता था। जब नवंबर 2005 में नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने, तो वो एक अणे मार्ग में शिफ्ट हो गए। इसके बाद लालू परिवार को 10 सर्कुलर रोड आवास आवंटित किया गया था। ये मुख्यमंत्री आवास के बगल में है। पिछले 20 सालों से लालू परिवार सत्ता में हो या न हो, लेकिन 10 सर्कुलर रोड राबड़ी देवी के नाम ही आवंटित रहा।

साल 2015 में जब महागठबंधन सरकार बिहार की सत्ता में आई तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने। उन्हें 5 देशरत्न मार्ग का आवास मिला। फिर जब 2017 में सरकार बदली तो उन्हें यह बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया। 2019 में हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 5 देशरत्न मार्ग को खाली करने का आदेश दिया। साथ ही यह फैसला भी सुनाया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले, गाड़ी, सुरक्षा और स्टाफ की सुविधा को भी खत्म किया जाए। तब क्योंकि राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थीं, इसलिए 10 सर्कुलर रोड वाला आवास उनके पास ही रहा।

Advertisement

अब क्यों कराया जा रहा खाली?

इस बार के बिहार चुनाव में NDA प्रचंड बहुमत से सत्ता में बनी रही है। BJP पहले से अधिक मजबूत स्थिति में है। ऐसे में मंत्रियों को नए सरकारी आवास आवंटित किए जा रहे हैं। इसी दौरान बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को नया आवास दिया गया है और लालू परिवार के पास 10 सर्कुलर रोड खाली करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

तेजप्रताप को इस वजह से छोड़ना होगा बंगला

राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित आवास के अलावा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। हसनपुर से विधायक होने के नाते 26 M स्ट्रैंड रोड आवास मिला था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें महुआ विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि अब तेजप्रताप विधायक नहीं है, उन्हें सरकारी आवास को छोड़ना होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी को घर खाली करने का मिला नोटिस, तो परिवार से नाता तोड़ने वाली बेटी रोहिणी आचार्य का छलका दर्द, कहा- सुशासन बाबू का विकास…
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 07:25 IST