अपडेटेड 14 July 2025 at 13:14 IST
'कुंभ और कांवड़ पर सवाल उठाने वाले...', जलालुद्दीन के धर्मांतरण के खेल पर BJP का अखिलेश-राहुल पर हमला; विपक्ष की चुप्पी पर उठाए सवाल
यूपी पुलिस ने छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद जब लखनऊ स्थित छांगुर के घर पर छापेमारी की, तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए। पुलिस को बाबा के आलीशान महल में सेक्स वर्धक दवाइयां, विदेशी तेल और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स मिले, साथ ही एक सीक्रेट सीसीटीवी नेटवर्क का भी पता चला।
- भारत
- 5 min read
BJP Attack Opposition Silence on Changur Baba Conversion Syndicate in UP: जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश की एटीएस ने बलरामपुर जिले से छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तर कर लिया हैा। उसके बाद छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों से लगातार पूछताछ करके यूपी पुलिस एक्शन ले रही है। बीते लगभग 10 दिनों से छांगुर बाबा पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस दौरान प्रशासन ने छांगुर बाबा की अवैध कोठी पर बुलडोजर एक्शन लेते हुए उसे जमींदोज कर दिया, लेकिन विपक्ष ने अभी तक एक बार भी छांगुर बाबा को लेकर मुंह नहीं खोला है। अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी तक सब के सब छांगुर बाबा के मामले पर चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी ने छांगुर बाबा के मुद्दे पर विपक्ष के चुप्पी साधने को लेकर उनपर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी प्रवक्ता एस एन सिंह ने छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के धर्मांतरण के मामले पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, अगर कुंभ के आयोजन पर सवाल खड़े करने हो तो अखिलेश यादव जी को महज दो मिनट लगता है। वो तो कांवड़ पर भी सवाल उठा देते हैं, बाबा पर भी सवाल उठा देते हैं, लेकिन जब छांगुर बाबा का पता चलता है कि ये जलालुद्दीन है तो ये एक शब्द नहीं बोलते हैं। ये उनकी वोटनीति का हिस्सा है इसलिए इन सब की जुबां पर छांगुर बाबा के मुद्दे पर बोलने के लिए अलीगढ़ का ताला लग गया है।'
जलालु्द्दीन करवा रहा धर्म परिवर्तन और अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'पिछले कई दिनों से प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के धर्मांतरण की चर्चा हो रही है, गिरफ्तारियां हो रही है लेकिन अभी तक अखिलेश यादव कुछ बोले छांगुर बाबा पर क्या? वो छांगुर बाबा जो जलालुद्दीन बनकर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करवा रहा है जिसका संबंध आईएसआई से है, जो विदेशों से फंडिंग ले रहा है। जो देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बना हुआ है उस पर अखिलेश यादव जी एक बार भी नहीं बोलेंगे क्योंकि अखिलेश यादव की कोई राष्ट्रीनीति नहीं है उनको तो बस वोटनीति है जो बताती है कि अगर वो सिर्फ छांगुर बाबा रहता तो उसके बारे में बोल देते लेकिन वो तो जलालुद्दीन है और उनका चहेता तो उस पर अखिलेश यादव क्यों बोलेंगे? छांगुर बाबा पर राहुल गांधी क्यों बोलेंगे? तेजस्वी यादव क्यों बोलेंगे? ममता बनर्जी क्यों बोलेंगी? वहीं अगर कोई बाबा रहता तो केवल छांगुर बाबा रहता तो सब लोग बोलते। कांवड़ पर सवाल उठाते हैं न, कुंभ पर सवाल उठाते हैं न लेकिन धर्मांतरण और लव जिहाद पर कभी सवाल उठाते हैं क्या? नहीं उठाते हैं और आगे भी नहीं उठाएंगे।'
छांगुर बाबा का ISI और माफिया अतीक अहमद से कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसका सरगना छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन था। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, छांगुर बाबा का संबंध न केवल स्थानीय आपराधिक गिरोहों से था, बल्कि उसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था। विशेष रूप से, उसका गहरा रिश्ता कुख्यात माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद से सामने आया है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान छांगुर बाबा ने श्रावस्ती में अतीक अहमद के लिए प्रचार किया था और कई जनसभाओं में उनके साथ मंच साझा किया। यह राजनीतिक गठजोड़ धर्मांतरण नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण दिलाने की मंशा का संकेत देता है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संपर्क था। बताया गया है कि वह नेपाल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के जरिये आईएसआई एजेंटों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। इसका उद्देश्य भारत में आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कर उन्हें कट्टरपंथी नेटवर्क से जोड़ना था।
Advertisement
धर्मांतरण सिंडिकेट, लव जिहाद, विदेशी फंडिंग और जातिगत टारगेटिंग का खुलासा
उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन द्वारा संचालित धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसियों ने अब इस नेटवर्क में लव जिहाद, नकद भुगतान और जातिगत धर्मांतरण की योजनाबद्ध रणनीति का भी खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों में विदेशी फंडिंग के तौर पर करीब 68 करोड़ रुपये आए हैं। इसमें से सिर्फ तीन महीनों में ही 7 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। यह पैसा कथित रूप से धर्मांतरण के अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इस फंडिंग के पीछे लव जिहाद जैसे सामाजिक रूप से संवेदनशील तरीकों को भी अपनाया गया, जिसमें हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर उनका धर्मांतरण कराया जाता था। साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नकद भुगतान और अन्य लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता था। हिंदुओं में, ब्राह्मण में, क्षत्रिय में, सिखों में, अन्य ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को कैसे धर्मांतरित करना है, इन सबके रेट तय थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 13:02 IST