अपडेटेड 31 May 2025 at 15:03 IST
Ludhiana news: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच उपचुनाव के लिए BJP ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। लुधियान पश्चिम सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए BJP ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा। उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के कारण खाली हुई है, जिसके चलते इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
मतदान 19 जून को होगा और मतगणना और परिणामों की घोषणा 23 जून को की जाएगी।
BJP ने इस सीट से चुनाव लड़ाने के लिए जीवन गुप्ता को टिकट दिया है। टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी आलाकमान का आभार जताया। जीवन गुप्ता के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने अपना सफर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महासचिव के तौर पर की थी। वह जिला अध्यक्ष, राज्य सचिव और राज्य महासचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वह पार्टी के राज्य इकाई के केंद्रीय समिति के सदस्य हैं।
जान लें कि आम आदमी पार्टी की ओर से उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत भूषण आषू और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वकील परुपकार सिंह घुमान मैदान में हैं। ऐसे में उपचुनाव में इन चारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 मई से शुरू हुई थी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 2 जून है।नामांकन का सत्यापन 3 जून को किया जाएगा। वहीं वोट 19 जून को पड़ेगे और 23 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 15:03 IST