अपडेटेड 24 February 2025 at 23:15 IST

दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों पर BJP-AAP में क्यों मचा घमासान? आतिशी को बीजेपी ने यूं दिया जवाब

Delhi: दिल्ली में विधानसभा का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। नेता विपक्ष आतिशी के अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने के आरोपों से सदन में हंगामा शुरू हो गया।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Office
Delhi CM Office | Image: X- @BJP4Delhi

Delhi: दिल्ली में विधानसभा का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। नेता विपक्ष आतिशी (Atishi) के अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने के आरोपों से सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) को शुभकामनाएं देने के लिए खड़ी हुई हैं। विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर आतिशी ने बोलना शुरू किया और कहा कि अध्यक्ष महोदय एक बात कहूंगी कि स्पीकर होने के नाते दिल्ली विधानसभा में दलित विरोधी एक्शन विरोधी एक्शन हुआ है।

अपने बयान में आतिशी ने कहा- 'मैं पिछली विधानसभा में साथी रहे और नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता जी, जो विधानसभा के स्पीकर बने हैं, उन्हें मैं अपने सभी साथियों की तरफ से बधाई देती हूं। विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए विधानसभा में लोगों के मुद्दे उठाए और मजबूती से उठाए। आज आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई।' इसके बाद आतिशी ने आरोप लगाए- 'मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar), भगत सिंह (Bhagat Singh) की तस्वीर हटा दी गई है। ये दिखाता है कि बीजेपी की दलित और सिख विरोधी मानसिकता है।'

आतिशी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ( BJP ) ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई और सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के दफ्तर की तस्वीर शेयर करते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दिल्ली सीएम के दफ्तर की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री का कक्ष है, जहां आज भी सभी महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं। शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, इसलिए वे भ्रम फैलाने की घटिया राजनीति का सहारा ले रहे हैं। जनता ने उन्हें इतना अपमानित किया कि हार के बाद मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचे, लेकिन फिर भी वे अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Advertisement

हंगामे को लेकर आतिशी के व्यवहार की विजेंद्र गुप्ता ने निंदा की

आतिशी के आरोपों के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष को रोका और मनजिंदर सिंह सिरसा को बोलने का मौका दिया। हालांकि इस दौरान विपक्षी पार्टी AAP की तरफ से विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया गया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये जो समय है, ये शिष्टाचार संबोधन का मौका है। इस मौके को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था।' हंगामे को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी के व्यवहार की निंदा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 'अराजकता पूर्ण व्यवहार निंदनीय है। सदन के पहले दिन कार्रवाई शुरू होते हैं इस तरीके का व्यवहार आम आदमी पार्टी के सदस्य उनको शोभा नहीं देता है। ये बहुत गलत है और नियमों का उल्लंघन है। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष का गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने विधानसभा में सपा को लताड़ा तो भड़के अखिलेश, कहा- महाकुंभ...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 23:12 IST