अपडेटेड 24 February 2025 at 21:49 IST

CM योगी ने विधानसभा में सपा को लताड़ा तो भड़के अखिलेश, कहा- 'महाकुंभ में जाकर भी वैचारिक उद्धार नहीं तो... सन्नमति दे भगवान'

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव का जवाब आया है।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh yadav, CM Yogi
CM योगी ने विधानसभा में सपा को लताड़ा तो भड़के अखिलेश यादव | Image: PTI

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ पर बयानबाजी को लेकर समाजवादी पार्टी को जमकर लताड़ा। सीएम योगी ने कहा कि जिसने महाकुंभ में जो तलाशा उसे वो मिला।

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि 'किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता, गरीबों को रोजगार, अमीरों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ सुधरी व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले। मतलब सबने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा।'

सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार

विधानसभा में सीएम योगी के बयान पर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव का जवाब आया है। उन्होंने कहा, लेकिन महाकुंभ में जिन्होंने अपनों को तलाशा उन्हें न तो अपने उन परिवारवालों का नाम मृतकों की सूची में मिला, जो हमेशा के लिए खो गये और न ही खोया-पाया के रजिस्टर में। कुछ लोगों ने महाकुंभ में राजनीतिक अवसरवाद को तलाशा और उनको आत्मप्रचार का माध्यम मिला लेकिन उन्होंने अपनी नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनाओं को खो दिया और वाणी पर संतुलन को भी। अशोभनीय कथनों का उच्चारण बताता है कि मानसिकता जब नकारात्मकता के चरम पर होती है तो देश, काल, स्थान की गरिमा का ख्याल न करते हुए शब्दों के रूप में प्रकट होती है।

Advertisement

महाकुंभ में कई बार जाकर भी जिनका वैचारिक उद्धार नहीं हुआ- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, "महाकुंभ’ जैसे पावन-पवित्र धार्मिक-आध्यात्मिक पर्व के संबंध में बोलते समय शब्दों का चयन, इस अवसर के मान और प्रतिष्ठा के अनुकूल होना चाहिए। महाकुंभ में कई बार जाकर भी जिनका वैचारिक उद्धार नहीं हुआ, उनके पाप और पतन की सीमा भला कौन नाप सकता है। ऐसे कथनों से जिन सुधीजनों को ठेस पहुँची है, उनसे निवेदन है कि ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति की भावना रखें न कि आक्रोश की। …सन्मति दे भगवान!"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में किसे क्या मिला? UP विधानसभा में CM योगी ने दिया बड़ा बयान
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 21:40 IST