अपडेटेड 29 July 2025 at 08:32 IST

'मुझे जयचंदों की साजिश...', RJD MLA भाई वीरेंद्र मामले में तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- कार्रवाई क्यों नहीं?

राजद विधायक भाई वीरेंद्र मामले में तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशळ मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने राजद से सवाल किए हैं।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav RJD
तेज प्रताप ने राजद के खिलाफ खोला मोर्चा। | Image: @tejyadav14-X

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर मनेर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र का एक अधिकारी की फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। उसमें राजद विधायक उस शख्स को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर तेज प्रताप ने राजद पर हमला बोला है।

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।"

तेज प्रताप ने की कार्रवाई की मांग

राजद विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया... अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।"

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनेर पंचायत सचिव संदीप कुमार को एक फोन आता है। सचिव ने जब मनेर विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया, तो भाई वीरेंद्र भड़क गए। राजद विधायक ने कहा, " जूता से मारूंगा। पहचान नहीं रहे हो? कुछ भी हो सकता है।" राजद विधायक ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में सचिव को फोन किया था। वहीं सचिव ने भी बिना किसी डर के विधायक से कहा कि इज्जत देंगे तो इज्जत मिलेगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो पाकिस्तान से क्रिकेट कैसे खेलेंगे, मैं तो मैच नहीं देखूंगा- लोकसभा में बोले ओवैसी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 08:32 IST