अपडेटेड 28 January 2024 at 12:01 IST
CM पद से इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया- महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं लगी
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली प्रतिक्रिया दी और कहा कि महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं लगी।
- भारत
- 3 min read

Nitish Kumar Resignation : बिहार की राजनीति में आज का दिन सुपर संडे साबित हुआ है। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (JDU Chief Nitish Kumar) रविवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) को अपना इस्तीफा सौंपा। राजभवन से बाहर निकलने के बाद इस्तीफे पर नीतीश कुमार ने पहली प्रतिक्रिया दी और कहा कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) में स्थिति ठीक नहीं लगी।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने का बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान नीतीश ने इस्तीफा देने की वजह साफ की। नीतीश ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है और जो सरकार थी, उससे समाप्त कर दिया गया है। राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी से विचार प्राप्त कर रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज सरकार भंग कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार सांप हैं, हर 2 साल में...,' बिहार में बवाल के बीच लालू यादव का पुराना ट्वीट वायरल
Advertisement
गठबंधन में कुछ हुआ नहीं, उससे आहत थे: नीतीश कुमार
नीतीश से जब इस्तीफा देने की वजह पूछी गई तो जदयू अध्यक्ष ने कहा, 'महागठबंधन ठीक नहीं चल रहा था। बीच में हम कुछ बोलना बंद कर दिए थे। डेढ़ साल से महागठबंधन बनाए थे, लेकिन स्थति ठीक नहीं लग रही थी। इसलिए आज हम लोग अलग हो गए।' उन्होंने कहा कि बीच में हम बहुत कुछ बोलना चाह रहे थे, पर कुछ बोल नहीं रहे थे। एक नया नेशनल लेवल गठबंधन बनाया गया था, लेकिन कुछ कर नहीं रहे थे, जिससे हम आहत थे।
जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'आज जो पहले पार्टियां थी, एकसाथ होकर आगे का फैसला करेंगी।
Advertisement
बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की वजह से बिहार बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद होगी। इस बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
शाम को नीतीश फिर शपथ ले सकते हैं
अटकलें हैं कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ गठबंधन कर सकते हैं और फिर दोबारा से सरकार बना सकते हैं। चर्चाएं हैं कि नीतीश आज शाम को ही फिर बीजेपी-जदयू सरकार बनाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 11:30 IST