अपडेटेड 12 July 2025 at 12:03 IST

चुनाव से पहले बिहारवालों को एक और सौगात, नीतीश सरकार ने किया हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान

विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। जल्द ही बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

Follow : Google News Icon  
 Nitish Kumar 100 units free electricity
नीतीश सरकार ने किया हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान | Image: ANI

बिहार में इस साल के अंत होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार प्रदेशवासियों के लिए एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रही है। महिलाओं के लिए आरक्षण, पेंशन की राशि में बढ़ोतरी के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को एक और बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है, जिसके तहत प्रदेश में हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।


विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश मतदाताओं को साधने की रणनीति में जुट गए हैं। चुनावी साल में बिहारवालों के लिए कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब प्रदेशवासियों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम हो रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल चुकी है, अब कैबिनेट की मुहर बाकी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद गरीब और मध्यम वर्ग के लाखों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कैबिनेट की बैठक में योजना को किया जाएगा पेश

जल्द ही इस योजना को कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा, जहां से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे लोगों के बिजली बिल का बोझ घटेगा और ऊर्जा उपयोग को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। फिलहाल राज्य के शहरी इलाकों में पहले 50 यूनिट के लिए उपभोक्ताओं को 7.57 रुपये प्रति यूनिट्स चार्ज लगता है और इसके बाद 7.96 रुपये का शुल्क लगाया जाता है। योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार आवश्यक वित्तीय प्रबंध कर रही है, ताकि इसका लाभ हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया जा सके।

महिलाओं के लिए आरक्षण की घोषणा

चुनाव से पहले बिहार सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। नीतीश सरकार ने बिहार की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण देने का ऐलान किया था। इस फैसले को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है। आरक्षण की यह व्यवस्था राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की भर्तियों में लागू होगी। सरकार के इस कदम को चुनावी रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिससे महिला वोटरों को सीधे तौर पर साधने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

हर परिवार को मिलेगा 100 यूनिट मुफ्त बिजली

वहीं, सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 करने की भी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। सीएम नीतीश ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई से शुरू होगी। अब  नीतीश सरकार ने हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें: Bihar Pension Yojana: CM नीतीश कुमार देंगे बड़ी सौगात, एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 1227 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 12:03 IST