sb.scorecardresearch

Published 14:33 IST, October 15th 2024

महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका, इगतपुरी विधायक हीरामन खोसकर अजित पवार वाले गुट NCP में शामिल

महाराष्ट्र कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, जब इगतपुरी से कांग्रेस विधायक हीरामन खोसकर ने NCP (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
MLA Hiraman Khoskar
विधायक हिरामन खोसकर | Image: X- NCP

Hiraman Bhika Khoskar Joins NCP: महाराष्ट्र कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, जब इगतपुरी से कांग्रेस विधायक हीरामन खोसकर ने NCP (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया। हीरामन खोसकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देर शाम (14 अक्टूबर) मुंबई स्थित उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर पहुंचे और ऑफिशियल रूप से पार्टी में शामिल हो गए।

खोसकर के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है, क्योंकि वह इगतपुरी क्षेत्र में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। उनके समर्थकों के साथ इस तरह NCP में शामिल होने को महाराष्ट्र की सियासत में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

खोसकर के कई समर्थक भी NCP में शामिल

एनसीपी ने कहा कि खोसकर की एंट्री नासिक और आसपास के क्षेत्रों में, विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के बीच पार्टी के प्रभाव को बढ़ाएगी। खोसकर के साथ, कई अन्य प्रमुख व्यक्ति भी एनसीपी में शामिल हुए, जिनमें संदीप गोपाल गुलवे, संपतनाना सकाले, पूर्व जिला परिषद सदस्य जैसे जर्नादन मामा माली और उदय जाधव भी शामिल हैं। पार्टी ने इन नए सदस्यों को अपनी ताकत में वृद्धि के रूप में देखा।

अजित पवार ने पोस्ट लिखकर कही ये बात

अजित पवार ने खोसकर को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, 'इगतपुरी के विधायक और आदिवासी समुदाय के नेता हिरामन खोसकर ने आज एनसीपी के विकासोन्मुख विचारों को स्वीकार किया और सुनील तटकरे की उपस्थिति में वे अपने प्रमुख साथियों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विधायक खोसकर का पार्टी में प्रवेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार के माध्यम से हमारे द्वारा किए गए कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति है। मैं एनसीपी परिवार में सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कब ?

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। राज्य में नेताओं और पार्टी कार्यकताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है। चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 288 निर्वाचन क्षेत्रों में होंगे, जिनकी तारीखें चुनाव आयोग द्वारा अभी घोषित नहीं की गई हैं। चुनावों में महाविकास अघाड़ी गठबंधन और महायुति गठबंधन के बीच मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान टीम से बाहर हुए दामाद शाहीन तो ससुर शाहिद अफरीदी हुए खुश

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 14:33 IST, October 15th 2024