अपडेटेड 13 October 2024 at 08:20 IST
Baba Siddique Shot: पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया बाबा सिद्दीकी का शव, बेटे जीशान इस हाल में आए नजर
Baba Siddique Shot: NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
- भारत
- 2 min read

Baba Siddique Shot: अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी ऑफिस से घर जा रहे थे, जब कार से आए तीन लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी को हमले में दो गोली पेट में और एक गोली सीने में लगी थी। फिर लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अब बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया है।
पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया बाबा सिद्दीकी का शव
लीलावती अस्पताल से अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ ही, अस्पताल के बाहर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) भी देखे जा सकते हैं। बता दें कि बाबा सिद्दीकी को बांद्रा में निर्मल नगर के पास गोली मारी गई थी जिसके बाद कल देर रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
हिरासत में बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दो आरोपी
इस बीच, मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीसरा आरोपी फरार है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। रिपब्लिक भारत को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी पर 9.9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया है जिससे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 08:09 IST