Published 00:32 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Shot: सामने आई बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपी की पहली Video, 9.9MM की पिस्टल बरामद
रिपब्लिक भारत के हाथ बाबा सिद्दीकी के हत्या के आरोपी की एक्सक्लूसिव फोटो लगी है। सूत्रों ने बताया कि 9.9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी।
Baba Siddique Shot: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी ऑफिस से घर जा रहे थे। इस दौरान कार से आए 3 लोगों ने फायरिंग खोल दी। चेहरे पर रुमाल बांधकर आए बदमाशों ने 2 गोली पेट में और एक गोली सीने में मारी। लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई।
मुंबई पुलिस ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरा आरोपी फरार है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। रिपब्लिक भारत के पास एक संदिग्ध की एक्सक्लूसिव फोटो लगी है।
9.9MM पिस्टल से चली गोली
रिपब्लिक भारत को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर 9.9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उस पिस्टल को बरामद कर लिया है। जिससे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई थी।
इफ्तार पार्टी के लिए थे मशहूर
बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया करते थे, जिसमें ना केवल सियासी दिग्गजों का जमावड़ा होता था, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्ल की भी भीड़ उमड़ती थी। बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की तूंती बोला करती थी। संजय दत्त से लेकर सलमान खान तक के साथ करीबी रिश्ता था। रमजान के दौरान जो इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था, वो काफी सुर्खियां बटोरती थी। देशभर की नजर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पर हुआ करती थी।
अपने बेटे के दफ्तर गए थे बाबा सिद्दीकी
बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर जब हमला हुआ तो उस समय वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। एक कार से 3 लोग उतरे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। ये तीनों लोग चेहरे पर रूमाल बांध कर आए थे। बाबा सिद्दीकी के सीने पर गोली लगी और वो नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Baba Siddique: मुंबई क्राइम ब्रांच ने UP STF और हरियाणा CIA से किया संपर्क, 2 आरोपी गिरफ्तार
Updated 00:46 IST, October 13th 2024