अपडेटेड 31 March 2025 at 21:12 IST

अखिलेश यादव पर बरसे अयोध्या के संत, कहा- एक समुदाय पर विशेष ध्यान देना आपकी मूर्खता है, समाज में नफरत नहीं फैलाएं वरना...

संत विष्णु दास ने कहा, 'अखिलेश यादव जी आप समाज को जोड़िए और समाज में नफरत मत फैलाइए। आप समाज में नफरत फैलाएंगे तो हिन्दू और मुस्लिमों में लड़ाई और दंगा होगा।'

Follow : Google News Icon  

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर घरों में नमाज पढ़े जाने के सरकार के आदेश पर विरोध जताया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईद के मौके पर ये आदेश जारी किया था कि ईद के दिन कोई भी शख्स सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा और न ही घरों की छतों पर। सभी लोग मस्जिद में या फिर अपने घरों के भीतर नमाज पढ़ेंगे। जब अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया तो अयोध्या के संत विष्णु दास महाराज जी ने अखिलेश यादव के बयान पर जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग का त्यौहार ही अखिलेश यादव मनाते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।


अयोध्या के संत विष्णु दास महाराज जी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा,'अखिलेश यादव जी केवल एक विशेष समुदाय पर ध्यान देते हैं और हिन्दुस्तान में सभी समुदाय के लोग रहते हैं। अखिलेश यादव जी एक समुदाय के त्योहार ईद के मौके पर सड़कों से नमाज बैन किए जाने के लिए लगाई गई बैरिकेटिंग को लेकर बीजेपी पर बरस रहे हैं। ऐसे में मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि क्या एक विशेष समुदाय उन्हें ज्यादा प्यारा है? ऐ अखिलेश यादव जी ये हिन्दुस्तान है यहां पर सभी समुदायों के लोग रहते हैं और सभी समुदाय के लोगों के अलग-अलग त्योहार होते हैं।'


एक विशेष समुदाय के त्योहार पर इतना ध्यान देना मूर्खता हैः संत विष्णु दास

विष्णु दास ने अखिलेश यादव पर ईद के त्योहार के मौके पर एक समुदाय विशेष की ओर से बयानबाजी करने पर आगे कहा, 'अखिलेश यादव जी एक विशेष समुदाय के त्योहार पर इतना ज्यादा ध्यान देना यह आपकी मूर्खता है। अखिलेश यादव जी किसी भी मुसलमान भाई को किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। मस्जिद में ही लोग नमाज अदा करते हैं। सड़क पर और घर की छतों पर नमाज अदा करना मूर्खता है इस्लाम में कहीं पर भी ऐसा करना नहीं लिखा है। अखिलेश यादव जी आप समाज को जोड़िए और समाज में नफरत मत फैलाइए। अगर आप समाज में नफरत फैलाएंगे तो हिन्दू और मुस्लिमों में लड़ाई और दंगा होगा और समाज में बहुत ही गलत संदेश जाएगा।'

अखिलेश ने त्योहारों पर बीजेपी पर बाधा डालने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) नीत सरकार पर लोगों को त्योहार खुलकर मनाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा देश को संविधान के अनुरूप नहीं चला रही है। ईद के मौके पर यहां ऐशबाग ईदगाह पहुंचे सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस पर ऐशबाग ईदगाह के अंदर जाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग क्यों की गयी? पुलिस ने मुझे रोका और जब मैंने उनसे पूछा कि वे मुझे क्यों रोक रहे हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।’

Advertisement

इसे तानाशाही कहें या आपातकालः अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, ‘इसे तानाशाही कहना चाहिए या ‘आपातकाल’? मैंने कभी ऐसी बैरिकेडिंग नहीं देखी, जो लोगों को उनके त्योहार मनाने से रोकने के लिए की गयी हो…।’ यादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि यह क्या दूसरे धर्म के त्योहार में शामिल होने से रोकने का दबाव बनाने की कोशिश नहीं है? उन्होंने कहा,‘ईद मनाई जा रही है और नवरात्र के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इस भारत की यही खूबसूरती है कि हम सब मिलकर एक साथ त्योहार मनाते हैं।’ ईद की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘आज पूरे प्रदेश और देश को मुबारकबाद देना चाहता हूं।’ सपा प्रमुख ने कहा कि ईद पर सिवइयां भी खाने को मिलती हैं, और यह जो मिठास है यह पूरे साल याद रहती है। अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा ना संविधान पर, ना लोकतंत्र पर, ना देश के कानून पर भरोसा करती है।’

यह भी पढ़ेंः Eid: भगवाधारियों ने नमाजियों पर की फूलों की बारिश- VIDEO

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 21:03 IST