अपडेटेड 31 July 2024 at 11:35 IST
IAS Coaching Accident: कोचिंग सेंटर्स को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, आतिशी ने किए ये बड़े ऐलान
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है, इस बार उन्होंने कोचिंग सेंटर को ही जिम्मेदार ठहराया है।
- भारत
- 2 min read

Atishi on Coaching Incident: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है, इस बार उन्होंने उस कोचिंग सेंटर को ही जिम्मेदार ठहराया है। आतिशी के मुताबिक, जो नाले जलभराव का कारण थे उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था। इसके अलावा खबर है कि दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाएगी। आतिशी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर MCD ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो JE जिम्मेदार था उसे MCD से बर्खास्त कर दिया और AE को भी तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाने का फैसला भी लिया है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।
बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी 100% गैर कानूनी था- अतिशी
AAP नेता आतिशी ने कहा है कि, ‘दो महत्वपूर्ण चीजे सामने आई हैं, पहला-जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था। जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था। दूसरा- बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चल रही थी वो 100% गैर कानूनी था... बेसमेंट का प्रयोग सिर्फ पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा सकता था।'
Advertisement
जिम्मेदार JE और AE को किया तुरंत सस्पेंड- आतिशी
प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर MCD ने कार्रवाई शुरू की। जो JE जिम्मेदार था उसे MCD से बर्खास्त कर दिया है। AE को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है...मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि जैसे ही पूरी जांच रिपोर्ट सामने आएगी और इन अधिकारियों के अलावा भी कोई भी अधिकारी शामिल हुआ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में अब तक 143 मौतें, अभी भी कीचड़ में मिल रही लाशें; रेस्क्यू जारी
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 11:35 IST