अपडेटेड 12 May 2024 at 21:27 IST

'मेमोरी लॉस कॉमन सिम्पटम्स है जेल में रहने के बाद, मानसिक संतुलन...', केजरीवाल पर भड़के CM हिमंता

Delhi News: असम के CM हिमंता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
 Arvind Kejriwal interim bail  Himanta Biswa Sarma
अरविंद केजरीवाल और CM हिमंता | Image: PTI

Delhi News: असम के CM हिमंता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। CM हिमंता ने कहा है कि इस समय अरविंद केजरीवाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

'वे वही पुराने केजरीवाल नहीं हैं'

CM हिमंता बोले- "अरविंद केजरीवाल 52 दिन तक जेल में रहे और तिहाड़ में कौन रहता है? खूंखार अपराधी। उन्हें फिर से जेल में जाना भी है। इस समय उनका मानसिक संतुलन सामान्य नहीं है। वे वही पुराने केजरीवाल नहीं हैं। कम से कम 2-3 से 4 दिनों तक उनकी बातों को खारिज किया जाना चाहिए।"

अरे भाई, 20 साल का बच्चा जितना काम नहीं कर पाता...

CM हिमंता ने कहा- 'केजरीवाल बोले 75 साल हो गए, मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। अरे भाई, 20 साल का बच्चा जितना काम नहीं कर पाता है, मोदी जी उससे दोगुना काम कर लेते हैं। केजरीवाल बोल रहे हैं 75 साल होने पर प्रधानमंत्री मोदी हट जाएंगे। जब तक मोदी जी की हेल्थ अच्छी रहेगी, भारत को अमृतकाल की ओर उनको ही लेकर जाना है। केजरीवाल तिहाड़ जैसी जेल में रहता है, दिन भर क्रिमिनल्स के साथ ही बैठा रहता है। उनका मानसिक संतुलन आज के दिन क्या होगा? तिहाड़ में कट्टर क्रिमिनल ही तो वहां रहता है, कोई मामूली इंसान वहां नहीं जाता है। वहां से केजरीवाल ने बोला मोदी जी को 220 मिलेगा, मैं बोला बहुत अच्छी बात बोली। केजरीवाल तिहाड़ से आएं, तिहाड़ में क्रिमिनल्स लोग हैं, जिन्हें मोदी जी ने जेल में डालकर रखा है। अगर क्रिमिनल ही मोदी जी को 220 दे रहा है, तो भारत की जनता 400 देगी ही देगी।'

'आपने अन्ना हजारे पर पीछे से चाकू क्यों फेंका?'

असम के सीएम ने कहा- 'केजरीवाल ने हमको अच्छी खबर दी, जेल में भी बातचीत हो रही है मोदी जी को 220 सीटें मिलने वाली हैं। आपने प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव को पार्टी से क्यों निकाला? आपने अन्ना हजारे पर पीछे से चाकू क्यों फेंका? आज फिर आपने कहा कि अगर आप चाहते हो कि मैं (केजरीवाल) जेल में दोबारा ना जाऊं तो मोदी जी को मत जिताओ। केजरीवाल जी आपका परमानेंट एड्रेस तिहाड़ जेल में ही है, आपको उधर ही जाना है।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 200 स्कूलों के बाद दिल्ली के 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट को भी मेल; मचा हड़कंप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 21:27 IST