अपडेटेड 14 October 2025 at 12:24 IST

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में फिर रार, जोधपुर जिलाध्यक्ष चुनाव में दिखी अदावत, दोनों गुट के समर्थक भिड़े

राजस्थान कांग्रेस में जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आमने-सामने आ गए।

Follow : Google News Icon  
Ashok Gehlot and Sachin Pilot
Ashok Gehlot and Sachin Pilot | Image: x
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में फिर एक बार विवाद देखने को मिल रहा है। जोधपुर में जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक आमने सामने भीड़ गए। यहां आयोजित एक बैठक में दोनों नेताओं के समर्थक के बीच बहस तीखी हो गई, जिससे पार्टी के अंदर वाले मदभेदों का पता चल रहा है। 

इसको लेकर अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक नायाब प्रयोग है। उन्होंने कहा कि किसी भी सीनियर लीडर द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल या कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्ताव पास करना हाईकमान की भावना के अनुरूप नहीं है।

सचिन पायलट के समर्थकों की मांग क्या थी? 

वहीं, सचिन पायलट के समर्थकों ने पारदर्शी चुनाव की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष का चयन आलाकमान पर छोड़ देना चाहिए। इस मांग पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। 

कांग्रेस नेता का बयान 

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि संगठन सृजन अभियान AICC का है और इसमें AICC सोच समझ कर फैसला करती है। उन्होंने कहा कि सभी जगह प्रभारी आये हुए हैं और वो राय दे रहे हैं। कैंडिडेट्स के दावे के आधार पर वो 6 नाम लेकर जाएंगे, उसके बाद फैसला होगा।

बीजेपी ने क्या कहा? 

इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि देखिए कांग्रेस की राजनीति जो है लगातार उनमें मनमुटाव भी ज्यादा है अंतर कलह भी ज्यादा है विशेष रूप से राजस्थान की बात करें तो यह जग जाहिर है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट का जो विवाद है जो लड़ाई है वह आज की नहीं बहुत पुरानी है पूरे 7 साल से राजस्थान प्रदेश देख रहा है कहीं ना कहीं सत्ता हथियाना के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं पार्टी के द्वारा जनता का विश्वास जीतकर ही पार्टियों सत्ता में आ सकती है इनमें जो आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है और यह कांग्रेस का परिवारवाद तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार इसके कारण से ही इनका जनाधार कम हुआ है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bigg Boss फेम मशहूर कॉमेडियन का निधन, शूटिंग के बाद आया हार्ट अटैक

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 12:24 IST