अपडेटेड 14 October 2025 at 11:19 IST

Bigg Boss फेम मशहूर कॉमेडियन का निधन, शूटिंग के बाद आया हार्ट अटैक, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

Raju Talikote Death: राजू तालिकोटे के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। वो उडुपी में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।

Follow : Google News Icon  
Raju Talikote Death
Raju Talikote Death | Image: instagram

Raju Talikote Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्टर और कॉमेडियन राजू तालिकोटे का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को कर्नाटक के उडुपी जिले में मणिपाल अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका निधन शूटिंग के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। 

राजू तालिकोटे के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। सामने आई जानकारी की माने तो, वो उडुपी में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

कॉमेडियन-एक्टर राजू तालिकोटे का निधन

खबरों की माने तो, राजू तालिकोटे ने रविवार को शाम 6 बजे तक अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। पहले उन्हें कथित तौर पर कंधे में दर्द हुआ, फिर बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसकी वजह से आधी रात को ही एक्टर को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर राजू तालिकोटे को पहले भी दो बार दिल का दौड़ा पड़ चुका है। उन्हें इस बार तीसरी बार हार्ट अटैक आया था जिसने उनकी जान ले ली। उनके निधन से उनकी आखिरी फिल्म के को-स्टार शाइन शेट्टी भी गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि वो यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि राजू अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कॉमेडिन ने दो दिनों की शूटिंग पूरी कर ली थी।

Advertisement

कौन थे राजू तालिकोटे?

राजू तालिकोटे का जन्म विजयपुरा में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी। अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए वो धीरे-धीरे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने लगे थे। फिर उन्होंने 2009 में आई फिल्म ‘मनसरे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें ‘लाइफ इज दैट’, ‘टोपीवाला’, ‘राजधानी’, ‘मैना’ और ‘अलेमारी’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम करते देखा गया था। फिल्में ही नहीं, राजू तालिकोटे ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस कन्नड़' के सातवें सीजन में भी भाग लिया था। 

ये भी पढ़ेंः Saiyaara जोड़ी ने कंफर्म किया रिलेशनशिप? अनीत का बर्थडे कुछ यूं मनाते दिखे अहान पांडे, केमिस्ट्री ने फिर चुराई लाइमलाइट

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 11:19 IST