अपडेटेड 7 April 2025 at 22:54 IST

संसद में वक्फ बिल फाड़ने वाले ओवैसी BJP नेताओं के साथ बैठकर लगा रहे ठहाके? VIRAL VIDEO की क्या है सच्चाई

एक वायरल वीडियो ने संसद में बैठे पक्ष और विपक्षी नेताओं को बेनकाब कर दिया है। इस वीडियो कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं के साथ और ओवैसी भी ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi, Waqf Amendment Bill
संसद में वक्फ बिल फाड़ने वाले ओवैसी BJP नेताओं के साथ बैठकर लगा रहे ठहाके? VIRAL VIDEO की क्या है सच्चाई | Image: Screengrab

वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टी और कुछ मुस्लिम नेता जो लगातार पर्दे पर रागअलापते हुए दिखाई देते हैं वो सिर्फ एक नाटक है जनता की भावनाओं से खेलने का। एक वायरल वीडियो ने इन नेताओं के चेहरे से नकाब खींच लिया है। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी सहित बीजेपी के नेता भी दिखाई दे रहे हैं और वक्फ बिल पर पर्दे के पीछे से चर्चा करते हुए जोरदार ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर पक्ष और विपक्ष हिन्दू और मुस्लिम नेताओं के कट्टर समर्थक जो अपने नेताओं के लिए जान लेने देने पर उतारू हो जाते हैं उन्हें तो वाकई दुख होगा। दरअसल ये वीडियो उसी दौरान का है जब बिल को संसद से पास होना था।


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी, जिन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, वो भी इस वीडियो में जेपीसी बैठक के बाद अपने संसदीय साथियों के साथ मजाक करते हुए और जोर से हंसते हुए दिखाई दिए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोकसभा सदस्य और वक्फ संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, संसद के कैन्टीन में अपने सहयोगियों के साथ बैठे हुए हैं।

वायरल वीडियो में क्या?

वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही विधायक विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रहे थे, असदुद्दीन ओवैसी, जिन्होंने लगातार वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है, एक मजाक बनाकर जोर से हंसते हुए दिखाई दिए। वीडियो के अनुसार, ओवैसी ने मजाक करते हुए कहा, "... चेयरमैन साहब रात को भाभी को कहेंगे, 'जो कुछ भी तुम कहोगी वह निकाल दिया जाएगा,'" और इस पर ओवैसी और उनके आसपास बैठे अन्य लोग जोर से हंस पड़े। बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बहस के दौरान, ओवैसी ने बिल की एक प्रति को फाड़ते हुए अपनी बात कही थी। ओवैसी ने इस बिल में कम से कम 10 संशोधनों की मांग की और इसे असंवैधानिक बताया। हालांकि, उनके सभी प्रस्तावित संशोधन हार गए। वक्फ JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सत्र के दौरान ओवैसी की आलोचना करते हुए कहा कि जहां ओवैसी बिल को असंवैधानिक बता रहे थे, वहीं वह खुद असंवैधानिक कृत्य कर रहे थे जब उन्होंने बिल की प्रति फाड़ी।


वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हुआ राष्ट्रपति की लगी मुहर, बना कानून

वक्फ संशोधन विधेयक, 2025, दो लगातार दिनों की लंबी बहसों के बाद – बुधवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में – दोनों सदनों में पास हो गया। हालांकि इसके एक दिन बाद देर रात को इस बिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मंजूरी मिल गई जिसके बाद ये कानून बन गया।  निचले सदन में यह विधेयक 288-232 वोट से पास हुआ, जबकि उच्च सदन में यह 128-95 वोट से मंजूर हुआ। दोनों सदनों में बहुत लंबी चर्चा हुई, जो मध्यरात्रि के बाद तक चली, क्योंकि सरकार ने जितनी आवाज़ों को समायोजित किया, उतनी ही सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुस्लिम वक्फ (रद्दीकरण) विधेयक दोनों सदनों द्वारा पारित होना हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मोड़ है जो सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हैं।

Advertisement


दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दशकों तक, वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जिम्मेदारी की कमी के लिए प्रसिद्ध रही। इससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, और पासमंदा मुसलमानों के हितों को नुकसान हुआ। संसद द्वारा पारित ये विधेयक पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे और साथ ही लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे। यह विशेष रूप से उन लोगों की मदद करेगा जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, और उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः 'बेहतर ये कि मैं रोड पर आकर खत्म कर लूं...', ओवैसी की भड़काऊ पोस्ट

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 22:53 IST