अपडेटेड 15 August 2024 at 23:07 IST

'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती', अयोध्या MP अवधेश प्रसाद के 50 सीटों वाले बयान पर राजभर का पलटवार

योगी कैबिनेट के मंत्री ने कहा, 'उपचुनाव में जीत का ख्वाब देखने वाली पार्टी को 'अंधे के हांथ बटेर' लगने वाली कहावत चरितार्थ हुई है। जनता BJP के साथ है।'

Follow : Google News Icon  
ANI
'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती', अयोध्या MP अवधेश प्रसाद के 50 सीटों वाले बयान पर राजभर का पलटवार | Image: ANI

Chandauli Anil Rajbhar Attack on SP: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल राजभर ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर अंधे के हाथ बटेर लग जाए तो उसे शिकारी नहीं कहा करते हैं। ऐसी सफलता पर उसका दिमाग थोड़ा असंतुलित हो जाता है। बीजेपी नेता ने सपा सांसद के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। दरअसल सपा सांसद ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 सीटें भी आ जाती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बरहनी ब्लॉक में अनिल राजभर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा फहराया और इस दौरान मीडिया को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे योगी कैबिनेट के मंत्री ने कहा, 'उपचुनाव में जीत का ख्वाब देखने वाली पार्टी को 'अंधे के हांथ बटेर' लगने वाली कहावत चरितार्थ हुई है। जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है।' आज जो खटाखट का नारा देकर जनता को गुमराह किया, संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठा जो झूठ बात प्रचारित करने का विपक्ष ने जो प्रयास किया जनता उसके लिए सबक सिखाने की तैयारी कर चुकी है।


सपा मुखिया को दूसरों के घरों में ताक झांक करने में मजा आता हैः अनिल राजभर

अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए आगे कहा,'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को चाहिए कि अपनी पार्टी की बात करें अपनी बात करें। मैं देख रहा हूं आजकल कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के मुखिया को दूसरे घर में झांकने में ज्यादा मजा आ रहा है। इस तरह का जो उनका चलन बनता जा रहा है यह उनके सेहत के लिए भी ठीक नहीं है और उनकी पार्टी के लिए भी ये ठीक नहीं है। हम 10 के दसों विधानसभा जहां उपचुनाव होने जा रहा है उनको बड़े अंतर से हम लोग जीतने जा रहे हैं।


अंधे के हाथ बटेर लग जाए तोे वो असंतुलित हो जाता हैः अनिल राजभर

प्रदेश के नौजवानों से सवा लाख का फॉर्म भरा कर जिसने नौजवानों को धोखा देने काम किया है जनता बेसब्री से इन लोगो का इंतजार कर रही है। आज विपक्ष पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है, जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के साथ है, हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। अयोध्या के सपा सांसद के 50 सीट वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार करते हुए कहा, सूबे में बीजेपी को 50 सीटें जीतना कौन सी बड़ी बात है असल में उनको यह पता नहीं है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। और हमारे तरफ कहावत है कि कभी-कभी अंधे के हाथ जब बटेर लगती है तो उनका दिमाग थोड़ा ज्यादा ही असंतुलित हो जाता है। इस तरह की बात जो वह कह रहे हैं वो जहां से विधायक रहे हैं। पहले उपचुनाव में वो अपनी पार्टी को वह जीता ले फिर बात करें।

Advertisement

 

क्या बोले थे सपा सांसद अवधेश प्रसाद?

इसके पहले बुधवार (14 अगस्त) को एक बयान जारी कर यूपी के 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए अयोध्या के सपा सांसद ने कहा था कि 'समाजवादी पार्टी का PDA का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में इतना जबरदस्त रहा है कि उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव जो 2027 नमें होने हैं उसमें हमारी सरकार बनेगी और बीजेपी अगर 50 सीट का आंकड़ा भी पार कर जाए तो बताइएगा हम राजनीति छोड़ देंगे यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं। ये मैं कोई साधारण बात नहीं बोल रहा हूं।'

यह भी पढ़ेंः देश में ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने के लिए 'नालंदा स्पिरिट' जगाना होगा-मोदी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 18:57 IST