अपडेटेड 12 February 2025 at 11:57 IST

'अमानतुल्लाह खान को महंगा पड़ने वाला है, वो आपराधिक चरित्र के आदमी...' AAP विधायक पर बरसे दिल्ली BJP चीफ

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही कई मुकदमों में फंसे आप विधायक एक अपराधी को बचाने के चक्कर में फंस गए।

Follow : Google News Icon  
Amanatullah Khan, Virendra Sachdeva
Amanatullah Khan, Virendra Sachdeva | Image: PTI

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही कई मुकदमों में फंसे आप विधायक एक अपराधी को बचाने के चक्कर में फंस गए हैं। पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर इलाके में गई थी, लेकिन तब कथित तौर पर पाया गया कि आरोपी वहां से भाग गया था।

आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कथित तौर पर हत्या की कोशिश के आरोपी को पुलिस से बचाया। आरोप ये भी लगे कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो अमानतुल्लाह खान भी वहां मौजूद थे और कथित तौर पर उनके समर्थकों ने आरोपी को बचाने में मदद की। फिलहाल पुलिस अमानतुल्लाह खान का पता लगाने और हिरासत से भागने वाले आरोपी के बारे में उससे पूछताछ करने की प्रक्रिया में है।

अमानतुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी- वीरेंद्र सचदेवा

अमानतुल्लाह खान को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि विधायक अमानतुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं। पहले भी उन पर कई मुकदमे चले हैं, बार-बार वह कानून के साथ खेलने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार उनको महंगा पड़ने वाला है। जिस तरह का कृत्य उन्होंने किया है कि एक हत्या के आरोपी को जिसको कोर्ट का ऑर्डर है गिरफ्तार करने का, उसको बचाने की कोशिश उन्होंने की। कानून अपना काम करेगा लेकिन ऐसे लोगों को कानून सख्त सजा दे ऐसा निवेदन करते हैं।

Advertisement

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस आरोपी को भगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ FIR भी दर्ज कर चुकी है। अमानतुल्लाह पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिनमें से कई धाराएं गैर-जमानती हैं। फिलहाल अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: आखिरी लोकेशन मीठापुर, उसके बाद से फोन बंद; अमानतुल्लाह खान के पीछे पड़ी दिल्ली पुलिस, 36 घंटे से फरार AAP विधायक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 11:56 IST