अपडेटेड 12 February 2025 at 09:32 IST

आखिरी लोकेशन मीठापुर, उसके बाद से फोन बंद; अमानतुल्लाह खान के पीछे पड़ी दिल्ली पुलिस, 36 घंटे से फरार AAP विधायक

दिल्ली चुनावों के नतीजे आने के बाद ही अमानतुल्लाह खान विवाद में फंसे हैं। 8 फरवरी को नतीजे आए थे, जिसमें अमानतुल्लाह खान को ओखला सीट से जीत मिली।

Follow : Google News Icon  
AAP MLA Amanatullah Khan
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान फरार. | Image: PTI

Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान पिछले 36 घंटे से फरार हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पीछे लगी हैं, लेकिन अमानतुल्लाह खान का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बताया जाता है कि पुलिस को अमानतुल्लाह खान के फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर मिली थी। उसके बाद से ही AAP विधायक का फोन बंद आ रहा है।

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ही अमानतुल्लाह खान बड़े विवाद में फंसे हैं। 8 फरवरी को नतीजे आए थे, जिसमें अमानतुल्लाह खान को ओखला विधानसभा सीट से जीत मिली। हालांकि उन पार्टी AAP इस बार दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है। दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अमानतुल्लाह खान विवादों में आए हैं, जिनके खिलाफ अब मकोका लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है।

अमानतुल्लाह खान किस नए विवाद में फंसे?

पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर इलाके में गई थी, लेकिन तब कथित तौर पर पाया गया कि आरोपी वहां से भाग गया था। इस समय सामने आया कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कथित तौर पर हत्या की कोशिश के आरोपी को पुलिस से बचाया। आरोप ये भी लगे कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो अमानतुल्लाह खान भी वहां मौजूद थे और कथित तौर पर उनके समर्थकों ने आरोपी को बचाने में मदद की। फिलहाल पुलिस अमानतुल्लाह खान का पता लगाने और हिरासत से भागने वाले आरोपी के बारे में उससे पूछताछ करने की प्रक्रिया में है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की एक टीम शावेज खान नामक घोषित अपराधी को पकड़ने आई थी। जब उससे पूछताछ की जा रही थी, तब अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ यहां आया और उसे छुड़ा लिया। वो (शावेज खान) तब से फरार है। हम कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं। सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनसे (अमानतुल्लाह खान) संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है।

Advertisement

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस आरोपी को भगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ FIR भी दर्ज कर चुकी है। अमानतुल्लाह पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिनमें से कई धाराएं गैर-जमानती हैं। फिलहाल अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कब तक बचेंगे 'आप' के अमानतुल्लाह खान? दबोचने के लिए तैयार दिल्ली पुलिस

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 09:32 IST