अपडेटेड 12 February 2025 at 08:47 IST
कब तक बचेंगे 'आप' के अमानतुल्लाह खान? दबोचने के लिए तैयार दिल्ली पुलिस, 3 राज्यों में एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहा ही। दिल्ली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों में छापेमारी की है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहा ही। अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस ने उनके खिलाफ भगोड़े अपराधी को फरार कराने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की है। बीते 36 घंटे से पुलिस अमानतुल्लाह की तलाशी में जुटी है, मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीमें अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी में जुटी है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही AAP विधायक को गिरफ्तार कर लेगी। अमानतुल्लाह खान का फोन बंद है। आरोप ये भी है कि उनकी पार्टी के कई नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने लगभग एक दर्जन ठिकानों पर रेड डाली। मेरठ में भी कई जगह दिल्ली पुलिस ने छापेमरी की है।
अमानतुल्लाह खान पर इन धाराओं में FIR
अमानतुल्लाह खान पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से कई धाराएं गैर-जमानती हैं। पुलिस का कहना है कि विधायक पर भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ने और गैरकानूनी सभा में शामिल होने के आरोप हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है AAP विधायक पर आरोप?
दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते सोमवार को जामिया इलाके में हत्या की कोशिश के आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और शाहबाज खान मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आप विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 08:47 IST