अपडेटेड 1 April 2025 at 23:27 IST

सपा के बागी विधायकों ने की अमित शाह से मुलाकात तो अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो अपने घर दगा करता है वो...

इस मुलाकात को इस वजह से भी खास माना जा रहा है क्योंकि ठीक एक दिन बाद यानि कि बुधवार (2 अप्रैल) को संसद में वक्फ बोर्ड बिल के पेश होना है।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
सपा के बागी विधायकों ने की अमित शाह से मुलाकात तो अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो अपने घर दगा करता है वो... | Image: Facebook

Akhilesh Yadav Taunt on SP MLAs Meet with Amit Shah: समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों (राकेश प्रताप, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह) ने मंगलवार (1 अप्रैल) की दोपहर गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। आपको बता दें कि इस मुलाकात को इस वजह से भी खास माना जा रहा है क्योंकि ठीक एक दिन बाद यानि कि बुधवार (2 अप्रैल) को संसद में वक्फ बोर्ड बिल के पेश होना है। यही वजह है कि सपा विधायकों की अमित शाह से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अपनी ही पार्टी के बागी विधायकों के अमित शाह से मुलाकात को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।


सपा विधायकों की अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने बागी विधायकों पर टोंट कसते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा,'जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।' इस पोस्ट से अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में अपनी ही पार्टी के बागी विधायकों की दिल्ली में गृहमंत्री से हुई मुलाकात पर तंज कसा है।

कुंभ की मौतों पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने इसके पहले यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए मौंतो का आंकड़ा छुपाए जाने की बात कह कर सड़क पर नमाज वाले बयान पर अखिलेश ने तंज कसा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि कुंभ में 66 करोड़ लोग आए, अगर 66 करोड़ लोगों को गिन सकते हैं, उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी जरा उन हिंदुओं के बारे में भी बताएं जो कुंभ से लौटकर अपने घरों पर नहीं पहुंचे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने वक्फ बिल के विरोध की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं। बीजेपी हर जगह अपना कंट्रोल चाहती है। ये संविधान के खिलाफ है। 

यह भी पढ़ेंः अखिलेश पर बरसे अयोध्या के संत, कहा- एक समुदाय पर विशेष ध्यान देना...
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 23:22 IST