अपडेटेड 4 July 2024 at 13:23 IST
ना शहीद का दर्जा, ना मुआवजा...राहुल गांधी के आरोपों पर सेना ने दिया जवाब; राजनाथ सिंह ने दिखाया आइना
लोकसभा में राहुल गांधी ने शहीदों और मुआवजे को लेकर आरोप लगाया था, जिसपर सेना ने जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने भी उनके आरोपों पर पलटवार किया।
- भारत
- 5 min read

लोकसभा में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अग्निवीर शहीद से लेकर अयोध्या में लोगों को जमीन के बदले मुआवजा ना देने का आरोप लगाया। हालांकि, राहुल गांधी के इन सभी आरोपों पर भारतीय सेना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारतीय सेना की ओर से बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए सभी दावों को खारिज कर दिया गया, जिसमें ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं किए जाने के बारे में कहा गया। सेना ने कहा कि शहीद के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।
राहुल गांधी ने क्या किया दावा?
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहीद अजय के पिता का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने बुधवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर की मृत्यु के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद देने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला।
सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती और उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया जाता।
Advertisement
राजनाथ सिंह ने झूठ बोला: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता एक्स पर पोस्ट किया, "संसद में मैंने अपने भाषण में कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन जवाब में रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।"
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर सदन में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब देते हुए उनके आरोपों को नकार दिया। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता पर सदन को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।
राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।"
Advertisement
सेना ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया गलत
बता दें, ना केवल रक्षा मंत्री बल्कि ने बल्कि भारतीय सेना ने भी राहुल गांधी के आरोपों पर अपना बयान जारी किया है। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने कहा कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। एक शहीद नायक को मिलने वाले भत्ते का भुगतान अग्निवीरों सहित दिवंगत सैनिकों के निकटतम परिजनों को शीघ्रता से किया जाना चाहिए।
एडीजीपीआई ने कहा, "सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है।"
पहले ही किया जा चुका 98.39 लाख का भुगतान: सेना
सेना ने पोस्ट में कहा, “अग्निवीर अजय कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।” भारतीय सेना की ओर से कहा गया कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के बाद शीघ्र ही बाकी राशि का भुगतान किया जाएगा। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। रक्षा मंत्री कार्यालय ADGPI की पोस्ट को शेयर कर लिखा, "भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है!"
क्या राम मंदिर के बदले लोगों को नहीं मिला मुआवजा?
बता दें, अयोध्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा, "अयोध्या में जमीन छीनी गई, आजतक मुआवजा नहीं मिला है। अयोध्या में छोटे-छोटे दुकानदार थे, जो छोटी बिल्डिंग थी उन सारों को तोड़कर गिरा दिया गया। उन लोगों को सड़क पर कर दिया गया। अयोध्या के उद्घाटन में जनता को दुख हुआ क्योंकि अडानी, अंबानी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था और ये कारण था कि अयोध्या की जनता ने उनके दिल में नरेंद्र मोदी ने भय डाल दिया। उनकी जमीन ले ली, उनके घर गिरा दिए और फिर मंदिर के उद्घाटन में तो छोड़ो उनको बाहर तक नहीं जाने दिया। अयोध्या की जनता ने सही मैसेज भेजा।"
राहुल गांधी के दावे पर सीएम योगी का पलटवार
CM योगी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "संसद में राहुल गांधी ने झूठ बोला। अयोध्या में 1733 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया। उनका बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित कर रखा था।"
सीएम योगी ने बताया अयोध्या में किसे कितना मुआवजा मिला?
सीएम योगी ने कहा, "अयोध्या में 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया गया है। अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया। राम जन्मभूमि के विस्थापितों को 14.12 करोड़ रुपए, भक्ति पथ में 23.66 करोड़, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़, अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़, रामपथ में 114.69 करोड़, रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख, एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़, एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया गया।"
सीएम योगी ने कहा कि ना केवल लोगों को मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया। अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है।
इसे भी पढ़ें: Hathras: हैंडपंप के पानी से कैंसर और लाइलाज बीमारी ठीक होने का दावा...भोले बाबा ने फैलाया कैसा भ्रम?
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 13:19 IST