अपडेटेड 4 April 2025 at 02:37 IST

Waqf Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष में 128 तो विरोध में 95 वोट पड़े

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 128 तो विरोध में 95 वोट पड़े।

Follow : Google News Icon  
Waqf Amendment Bill 2025 passed in Rajya Sabha
Waqf Amendment Bill 2025 passed in Rajya Sabha | Image: Sansad TV

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 128 तो विरोध में 95 वोट पड़े। राज्यसभा में दोपहर 1 बजे से शुरू हुई चर्चा करीब 12 घंटे चली और इसके बाद संशोधनों पर वोटिंग हुई। संशोधनों पर वोटिंग के बाद बिल पर वोटिंग हुई और बिल राज्यसभा से पास हो गया। वहीं लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पास हो चुका है। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े।

इससे पहले राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोगों की बात सुनकर कई बदलाव किये गए हैं। अगर किसी के सुझाव नहीं लिये गए होते तो इसका स्वरूप कुछ और ही होता। जेपीसी में सबकी बात सुनी गई। लोकतंत्र बहुमत से चलता है। शुरू के ड्राफ्ट में और अभी के ड्राफ्ट में बहुत फर्क है। लोकतंत्र का नियम है जिसके मेंबर ज्यादा होते हैं उसकी सरकार बनती है। हमने सभी सुझावों को शामिल करने का प्रयास किया है। जेपीसी ने कई सुझावों को स्वीकार करके बदलाव किया गया।

बार-बार कहना कि बिल असंवैधानिक है ये गलत है- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रजिस्टर्ड प्रापर्टी से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। बार-बार कहना कि असंवैधानिक है बिल ये गलत है। धर्म पर निर्णय लेने के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं होगी। आप ये क्यों कहते हैं कि मुस्लिम पर बीजेपी को बात नहीं करना चाहिये। बीजेपी के पास मुस्लिम के लिए बात करने का अधिकार नहीं है, तो क्या आप नहीं चाहते कि मोदी सरकार मुस्लिम समाज के लिए काम करें। हमें सबको बराबर देखना होता है, मोदी जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास यही तो स्प्रिट है।

Advertisement

मोदी सरकार मुसलमानों के उत्थान का काम कर रही है- किरेन रिजिजू

चर्चा के जवाब किरेन रिजिजू ने कहा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मुस्लिम को गरीब बनाया, मोदी सरकार उनके उत्थान का काम रहे हैं, हम उनके लिए काम कर रहे हैं अगर आपने काम किया होता तो हमें ये नहीं करना पड़ता। आज हम बस आपका समर्थन चाह रहे हैं, आप अपने आप को खुद एक्सपोज कर रहे हैं।

Advertisement

वक्फ एक स्टेच्यूरी बॉडी, इसे सेक्यूलर होना चाहिये- किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू वक्फ रिलीजियस नहीं है, वक्फ संपत्ति में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा है और ये किया भी नहीं जा सकता है। वक्फ एक स्टेच्यूरी बॉडी है, स्टेच्यूरी बॉडी को सेक्यूलर होना चाहिये, अगर हिंदू से संपत्ति विवाद होगा तो दूसरे पक्ष का भी कोई होना चाहिये। वैधानिक निकाय को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिये। मैं फिर से स्पष्ट कर दूं वक्फ संपत्तियों में कोई हस्तक्षेप नहीं है, न ही किसी धार्मिक संस्थान में हो सकता है। चाहे वह काशी विश्वनाथ हो, तिरुपति हो, चर्च हो, दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह हो या जामा मस्जिद हो, कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है।

वक्फ बिल से किसी मुस्लिम का नुकसान नहीं होने वाला- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक ला रही है और इसे जल्द से जल्द पारित किया जाना चाहिए। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा, लेकिन कुछ लोगों ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति-वक्फ संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। बिल आने से करोड़ों का लाभ होगा। मेरे पास कुछ लोग आए जिन्होंने वक्फ बिल को जल्द पारित करने की अपील की। हम मुस्लिम को नहीं डरा रहे, आप डरा रहे हैं, मुस्लिम को मुख्यधारा से बाहर करना चाहते हैं। सीएए आए दो साल हो गए किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं छिनी, आप लोगों ने उस समय भी डराने का प्रयास किया था। आप किसी को गुमराह करने की कोशिश न करें। इससे किसी मुस्लिम का नुकसान नहीं होने वाला है बल्कि उन्हें फायदा होने वाला है। आज ये बिल पास हो जाएगा पर आप मुस्लिमों को गुमराह मत करिये।

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill को लेकर राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी की दो टूक, बोले- मजहबी हुकूमत नहीं बाबा साहेब के संविधान से चलेगा देश
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 02:33 IST