Published 22:24 IST, October 11th 2024
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शूल के 'बच्चू भैया' ने थामा NCP का दामन, अजित पवार की पार्टी से लड़ेंगे चुन
अभिनेता ने कहा, 'मैं अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हूं।' शिंदे ने कहा कि पौधारोपण से जुड़े एक कार्यक्रम में पवार से उनकी बातचीत हुई थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार को अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए। कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पवार ने कहा कि शिंदे अगले महीने संभावित विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
उन्होंने कहा, शिंदे को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। शिंदे (65) ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में राजनेता की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने कहा, 'मैं अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हूं।' शिंदे ने कहा कि पौधारोपण से जुड़े एक कार्यक्रम में पवार से उनकी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, 'अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए मुझे इस तंत्र का हिस्सा बनने की जरूरत है।'
#WATCH | Actor Sayaji Shinde joins NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and other senior NCP leaders in Mumbai . pic.twitter.com/u9F2amjJLE
— ANI (@ANI) October 11, 2024
'शूल' फिल्म में 'बच्चू भैया' की जोरदार एक्टिंग से जीता था दिल
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मे शिंदे ने मराठी रंगमंच से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1999 में आई 'शूल' थी, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। मराठी और हिंदी के अलावा शिंदे ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्होंने इसके बाद साल 2000 में आई फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में उन्होंने एक घूसघोर हवलदार की भूमिका निभाई थी जो अपने वेतन से जब अपने परिवार का पेट नहीं भर पाता है तो अपने एसीपी पृथ्वीराज सिंह (संजय दत्त) से रिश्वत और हफ्ता वसूली की इजाजत मांगता है।
सियासी पार्टियों ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए कसी कमर
आपको बता दें कि इसी साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी होने है। आगामी 10 - 15 दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शेड्यूल चुनाव आयोग जारी कर सकता है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सबकी निगाहें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की ओर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में समय से चुनाव कराया जाना सबसे बड़ी वरीयता है। चुनाव आयोग की टीम एक बार महाराष्ट्र का दौरा भी कर चुकी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
Updated 22:28 IST, October 11th 2024