अपडेटेड 11 October 2024 at 19:34 IST
अहमदाबादः नकाब वाली चोरनी ने पलक झपकते 28 किलो चांदी पर किया हाथ साफ, अवाक रह गया स्कूटी सवार; VIDEO
वीडियो में एक पतली लंबी महिला शख्स के पास धीरे से आती है। वह बैखौफ है, उसने अपने मुंह पर दुपट्टा बांधा है। इसके साथ ही उसने हाथ में ग्लव्स भी पहन रखा है।
- भारत
- 4 min read

अगर आप निश्चिंत खड़े हों और कोई झटके से आकर आपका बैग लेकर भाग जाए तो कैसा महसूस करेंगे? सोचने में तो थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन ऐसी घटनाएं आम बात हैं। अक्सर शहरों में मोबाइल स्नेचिंग, चेन स्नेचिंग की घटनाएं भी ऐसे ही होती हैं। ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है जहां एक नकाबपोश महिला जिसने अपने दुपट्टे से अपना मुंह बांध रखा था उसने दिन दहाड़े एक शख्स का बैग उड़ा लिया। इस बैग में 28 किलो चांदी थी। इस झपटमारी का वीडियो बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, और अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद में हुई चोरी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सोशल मीडिया में वायरल हो वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक युवती अपने मुंह पर दुपट्टा बांधे हुए और हाथों में ग्लव्स पहने हुए आती है और एक झटके में 28 किलो चांदी से भरा हुआ बैग उठाकर रफूचक्कर हो जाती है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि इस महिला का एक साथ आगे बाइक लेकर खड़ा रहता है और महिला जैसे ही बैग झपटकर उसकी बाइक पर बैठती है और भाग जाती है। इस दौरान लोग उसके पीछे तो दौड़ते हैं लेकिन कोई भी उसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाता है।
Hamari chhori chhoro se kam hai ke.
The woman snatches 28 kg of silver and fled so quickly!!
📍Ahmedabad#robbery #thief pic.twitter.com/MRB2fsm4Nr— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) October 11, 2024
चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी
अहमदाबाद दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वायरल सीसीटीवी वायरल फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सड़क किनारे स्कूटी पर आगे पैर के पास कथित चांदी से भरा बैग रखकर खड़ा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पतली लंबी महिला शख्स के पास धीरे से आती है। वह बैखौफ है, उसने अपने मुंह पर दुपट्टा बांधा है। इसके साथ ही उसने हाथ में ग्लव्स भी पहन रखा है। वह एक झटके में बैग खींच लेती है और फिर वहां से तेजी से भाग जाती है
कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज
ये अहमदाबाद के कृष्णा नगर इलाके की घटना है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर उस युवक पर नाराजगी भी जता रहे हैं कि आखिर 28 किलो चांदी का बैग लेकर इतनी लापरवाही से क्यों खड़ा था कि कोई भी चकमा देकर छीन ले। इस मामले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन चुका है। इस घटना को लेकर कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। शख्स से दिनदहाड़े छिनैती करने वाली ये पतली सी महिला बहुत शातिराना अंदाज में उसके बैग तक पहुंचती है ये बात हम सीसीटीवी फुटेज में भी देख सकते हैं। वो महिला काफी हिम्मती होती है। हालांकि 28 किलो वजन भी कम नहीं होता है जैसा कि हम सीसीटीवी में देखते हैं कि पहले वो महिला बैग लेकर लड़खड़ा जाती है लेकिन फिर संभलकर वहां से भागने में कामयाब हो जाती है।
Advertisement
पीड़ित के पास दो बैग चांदी से भरे थे
पीड़ित युवक ने कृष्णा नगर थाने में अपनी शिकायत में लिखा है, 'सरदार चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान के पास चांदी से भरे दो बैग लेकर पीड़ित शख्स एक्टिवा स्कूटी पर बैठा था। इनमें से एक बैग में 28 किलो चांदी और दूसरे बैग में 16 किलो चांदी थी।' यही वजह थी कि एक बैग चोरी होने के बाद भी वो खुलकर उस महिला का पीछा नहीं कर पाया क्योंकि दूसरा बैग भी गायब होने का चांस रहा होगा। इस मामाले में पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज कर ली है और उस महिला की तलाश में जुट गई है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 19:34 IST