अपडेटेड 3 September 2025 at 21:46 IST

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP ने रचा इतिहास, गौरव वीर सोहल बने अध्यक्ष; जानें और कॉलेजों में किसने मारी बाजी?

पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में ABVP ने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। गौरव वीर सोहल अध्यक्ष बन गए हैं। जानें पूरी लिस्ट बाकी कॉलेज में और किसने जीत हासिल की है।

Follow : Google News Icon  
Panjab University Election Result Gaurav Veer Sohal win
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में गौरव वीर सोहल बने अध्यक्ष | Image: @ABVPVoice

Panjab University Election Result: पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में ABVP ने बाजी मार ली है। प्रधान पद पर ABVP के गौरव वीर सोहल ने जीत दर्ज की है। गौरव वीर सोहल ने 2953 वोट लेकर जीत हासिल की है। वाइस प्रेसिडेंट के लिए साथ यूनियन से अश्मित सिंह ने 3249 वोट लेकर जीत हासिल की है। सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक डागर ने 3262 वोट हासिल कर जीत ली है। 

साथ ही जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए मोहित मंडेरा ने 3128 वोट के साथ जीत हासिल की है। मोहित मंडेरा ने NSUI के साथ गठबंधन किया था। 

ABVP ने पोस्ट कर दी गौरव वीर सोहल को बधाई

ABVP ने अपने ऑफिश्यल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर गौरव वीर सोहल को जीत की बधाई दी है। 

गौरव वीर सोहल बोले- ‘मैं बहुत खुश हूं, लेकिन…’

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गौरव वीर सोहल ने पंजाब विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चुने जाने के बात कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं। साथ ही पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

Advertisement

बाकी कॉलेजों में कौन कौन जीता ? 

मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज सेक्टर 36 के चुनाव में बीए 3rd Year की स्टूडेंट्स अपराजिता बाली प्रधान पद पर जीत गई हैं। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरुषि बक्शी उपप्रधान चुनी गई। सेक्रेटरी पद पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ओजस्विता कौर चुनी गईं।

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की खुशी बनीं अध्यक्ष

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की अध्यक्ष खुशी बन गई हैं। खुशी ने कहा कि हम सबके हैं और सब मेरे। मैं सबके लिए काम करूंगी। हम सभी को मिलकर छात्राओं के कल्याण के लिए काम करना है। चुनाव में अंतिका उपाध्यक्ष, हरलीन कौर सचिव और परनीत कौर संयुक्त सचिव बनी है। परिषद के लिए चुनी गई छात्राओं ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे।

Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय की भूमि जीतीं 

गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय, सेक्टर 26 में बीकॉम तृतीय वर्ष की भूमि अध्यक्ष चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष अकोईजाम जेसिता बीए तृतीय वर्ष, सचिव दिव्या जे. मांगैन बीसीए द्वितीय वर्ष और संयुक्त सचिव वंशिका बीएससी प्रथम वर्ष चुनी गई हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपनी जीत का जश्न मनाया। प्राचार्य डॉ. जतिंदर कौर ने नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

सेक्टर 11 पीजी काॅलेज में महकदीप जीतीं

सेक्टर 11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स में बीए थर्ड ईयर की महकदीप अध्यक्ष पद पर विजयी रही हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राधिका शर्मा और महासचिव पद पर मलीहा शर्मा ने जीत दर्ज की। सेक्टर 11 के ही पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में हिंदुस्तान स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सचिन सिंह ने 668 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकी हरभजन लाल 968 वोट पाकर उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव पद पर 980 वोट हासिल करके प्रियांश ठाकुर ने जीत हासिल की।

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 42 से श्रीयाल चौहान जीतीं

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 42 से श्रीयाल चौहान प्रधान पद के लिए चुनी गई। इन्हें 413 वोट मिले। उपप्रधान पद पर जानकी राणी विजेता हुई। इन्हें 290 वोट मिले। एसडी कॉलेज में आईएसएफ ने बाजी मार ली है।  

यह भी पढ़ें: GST Council Meeting:2 स्लैब पर लगेगी मुहर तो कौन-कौन चीजें होंगी सस्ती?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 21:38 IST