अपडेटेड 18 March 2025 at 19:32 IST
Abu Azmi: पहले की औरंगजेब की तारीफ, अब नागपुर हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं दुखी हूं, रमजान का महीना है...
नागपुर दंगों को लेकर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने कहा,'मुझे बहुत अफसोस है और बहुत दुखी हूं मैं कि आज वो नागपुर जहां पर आज तक कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए थे।
- भारत
- 4 min read

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की रात को हुई हिंसा के बाद से सियासी बयानबाजी जोरों पर है। सियासी नेता नागपुर हिंसा को लेकर लगातार बयानबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने नागपुर हिंसा पर बयान दिया है। अबू आजमी ने नागपुर हिंसा के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो शांति बनाए रखें और आपसी भाईचारे को बढ़ाएं रखें। आपको बता दें कि इसके पहले अबू आजमी ने ही औरंगजेब की तारीफ कर सियासी तूफान खड़ा किया था। हालांकि बाद में अबू आजमी अपने बयान से माफी मांगते हुए बैकफुट पर चले गए थे।
नागपुर दंगों को लेकर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने कहा,'मुझे बहुत अफसोस है और बहुत दुखी हूं मैं कि आज वो नागपुर जहां पर आज तक कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए थे। वो नागपुर जहां पर दोनों समुदाय के लोग भाई-भाई की तरह रहा करते थे उस नागपुर में इतना बड़ा फसाद हो गया। कितने लोगों को इस फसाद में चोटें आईं... बस मैं अब एक ही बात कहना चाहता हूं कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है। किसी की भड़काने में मत आ जाइए। रमजान का महीना है... मैं तमाम लोगों से कहना चाहता हूं तमाम हिन्दू मुस्लिम भाइयों से कि हमें शांति बनाना है... तो आपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि सब लोग शांति बनाकर रखिए और आपसी भाईचारे को बढ़ाइए। कानून हाथ में मत लीजिए, कानून अपना काम करेगा इतना बड़ा वाक्या हो गया इतने लोगों को चोट लगी है अब कानून तो अपना काम करेगा ही।'
बीजेपी का दावा हिंसा के लिए अबू आजमी जिम्मेदार
नागपुर हिंसा को लेकर एक ओर जहां विपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि इस हिंसा के पीछे सरकार जिम्मेदार है तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने भी इस विवाद के लिए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को ही जिम्मेदार बताया है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि नागपुर मे जो हिंसा हुई उसके जिम्मेदार अबू आजमी हैं। अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ वाला विवादित बयान देकर इसकी शुरूआत की थी, जिसकी वजह से नागपुर में हिंसा हुई। उद्धव ठाकरे के जो नेता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वो लोग भी अबू आजमी की पार्टी के साथ में थे।
हिंसा करने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगाः राम कदम
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि नागपुर में सोमवार की रात को जो हिंसा हुई इसके जिम्मेदार कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, उद्धव ठाकरे के लोग हैं, नागपुर में इनके लोगों ने ही पत्थरबाजी की है और पेट्रोल बम फेंके हैं। जो भी इस हिंसा के जिम्मेदार हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 5 FIR दर्ज की हैं और जिन घरों को इस हिंसा में नुकसान हुआ है और जिनके वाहनों को तोड़ा गया है या फिर आगजनी की गई है उसका पुलिस ने पंचनामा भी शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब तक 47 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नागपुर के हालात को देखते हुए जोन 3, जोन 4, जोन 5 के अंतर्गत सभी पुलिस थानों के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Advertisement
नागपुर हिंसा में 33 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए घायल
जहां तक घायलों की संख्या का जिक्र किया जाए 5 नागरिक जख्मी हुए हैं, जिन्हें नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 में से तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, दो का अभी इलाज चल रहा है, इनमें से एक आईसीयू में है। कुल 33 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी घायल हुए हैं उनमें 1 पुलिस उपायुक्त घायल हुए हैं, 1 सह पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक /पुलिस उप निरीक्षक 14, कर्मचारी शामिल हैं। 38 टू व्हीलर वाहनों को नुकसान हुआ है। एक क्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है, 5 कारों को नुकसान पहुंचाया गया है। 2 जेसीबी को नुकसान पहुंचाया गया है और एक सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया गया है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 19:32 IST