अपडेटेड 18 March 2025 at 18:16 IST

Nagpur Violence: 'अचानक 500-1000 लोगों की भीड़ आई, घरों पर पथराव शुरू फिर...', हिंसा कैसे हुई शुरू, चश्मदीदों ने बताई कहानी

सुनिए भयावह मंजर का आंखों देखा हाल, गंदी गालियां दी गई, घरों में घुसने की कोशिश, लाठी, बोतल, पत्थर साथ लाए थे, कार जलाई गई, हिंदू इलाके में हमला।

Follow : Google News Icon  
Nagpur Violence
नागपुर हिंसा | Image: x

Nagpur Violence Eyewitness : नागपुर में हुए दंगे की तस्वीरें दिल दहला देने वाले हैं, टूटी और जली हुई गाड़ियां, बिखरा सामान और काले धब्बे इस बात की चीख चीख कर गवाई दे रहे हैं कि पिछली रात नागपुर में क्या कुछ हुआ था और दंगा कितना भयावह था, इस घटना से इलाके के लोग में के मन में न सिर्फ डर बैठ गया है बल्कि पूरे इलाके की शांति पूरी तरह से प्रभावित है। सुनिए भयावह मंजर का आंखों देखा हाल, जिसमें लोग बता रहे हैं कि कॉल करते रहे लेकिन पुलिस काफी देर बाद पहुंची, कैमरे के सामने नागपुर हिंसा के चश्मदीदों ने भी खुलकर बातचीत की है।

कुछ चश्मदीदों ने बताया कि हिंसा की पूरी योजना पहले से थी क्योंकि उपद्रवी अपने साथ बोतल पत्थर साथ लाए थे, पीड़ित सुनील ने बताया कि, उनकी कार को आग के हवाले कर दिया गया और वो करीब हजार लोग थे, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ था, एक अन्य स्थानीय ने बताया कि, हिंसा करने वाले लोग गंदी-गंदी गालियां देते हुए हिंदू इलाके में पहुंचे और घरों में भी घुसने की कोशिश की, इसके अलावा नागपुर के विधायक ने बताया कि हिंसा पहले से सुनियोजित थी। आइए सुनते हैं भयावह मंजर का आंखों देखा हाल।

हिंसा की पूरी योजना थी... लाठी बोतल पत्थर साथ लाए थे- चश्मदीद

नागपुर हिंसा में एक और चश्मदीद गवाह ने बताया कि, बदमाश पूरी योजना के साथ लाठी, बोतल और पत्थर अपने साथ लाए थे।

हमारी कार जला दी... हजार लोग थे- सुनील

स्थानीय निवासी सुनील पेशने की कार भी हिंसा में आग के हवाले कर दी गई, उन्होंने बताया-  ‘यह घटना रात करीब 8.30 बजे हुई। 500-1000 लोगों की भीड़ ने पथराव किया। उन्होंने हमारी कार भी जला दी...उन्होंने करीब 25-30 वाहनों में तोड़फोड़ की।’

Advertisement

सुबह से ही था इलाके में तनाव- स्थानीय व्यक्ति

स्थानीय व्यक्ति ने बताया- 'इलाके में सुबह से ही तनाव था। शाम को पत्थरबाजी शुरू हो गई...बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए।' पत्थरबाजों ने हिंदुओं के घरों पर हमला किया और उनके वाहन जला दिए, हिंसा की शिकार एक महिला ने भी बताया कि उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की गई। एक रोहन नाम के युवक ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था- 'भीड़ ने हिंदू बहुल इलाकों पर हमला किया, हिंदुओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने गाड़ियों में आग लगा दी।

विधायक ने बोले- ‘सब पहले से सुनियोजित था’

नागपुर सेंट्रल के विधायक प्रवीण दटके ने कहा, ‘सुबह एक घटना हुई और पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कानून के अनुसार कार्रवाई की। हिंसा के पीछे एक योजना थी। नागपुर के बाहर से लोग आए थे... वीडियो हैं। यह सब सुनियोजित था।’

Advertisement

7 हिन्दू दुकानों में तोड़फोड़ की- स्थानीय 

रिपब्‍लिक भारत से बात करते हुए स्‍थानीय लोगों ने बताया कि, ‘साजिश के चलते रामनवमी के समान को जला दिया गया। उन्‍होंने बताया कि लगभग 2 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। सामने मुस्लिम की दुकान है उसे कुछ नही हुआ लेकिन आसपास की 7 हिन्दू दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बाइकों में आग लगाई। परिवार घर मे फंस गया, जिसमे छोटे-छोटे बच्चे भी थे, आग बुझाने पर उपद्रवी पत्थरबाजी करने लगे।’

यह भी पढ़ें : 46 वाहन फूंके, 33 पुलिसकर्मी समेत 38 लोग घायल... अब पुलिस का एक्शन शुरू

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 18:16 IST