Published 18:37 IST, September 18th 2024
'...तो वहां राष्ट्रपति शासन के जरिए BJP राज करना चाहती है?', वन नेशन वन इलेक्शन पर AAP ने उठाए सवाल
देश में वन नेशन वन इलेक्शन के मोदी कैबिनेट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं।
One Nation One Election: देश में वन नेशन वन इलेक्शन के मोदी कैबिनेट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा कि मुझे ये लगता है कि ये भारतीय जनता पार्टी का एक और जुमला है।
संदीप पाठक ने कहा कि थोड़े दिन पहले चार राज्यों के चुनाव होने थे, चार राज्यों में से इन्होंने केवल दो राज्यों का चुनाव कराया। हरियाणा और जम्मू कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़ दिया। अगर आप चार राज्यों के चुनाव नहीं कर पा रहे हो अब वन नेशन वन इलेक्शन कैसे कराओगे। मैं इनसे यह कहना चाहता हूं कि हम मांग कर रहे हैं महाराष्ट्र, झारखंड के साथ आप दिल्ली के भी चुनाव कर दीजिए, यह उसमें भी सहमत नहीं है जब आप एक साथ तीन राज्य के चुनाव कराने में असमर्थ हैं, एक साथ चार राज्यों के चुनाव कराने में असमर्थ हैं तो फिर यह कैसे संभव है क्या पूरे देश में एक साथ चुनाव कर पाएंगे एक बहुत बड़ा जुमला है।
ये चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश- संदीप पाठक
आप नेता ने कहा कि इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात यह है क्या होगा यदि बीच में कोई सरकार गिर जाए, अगर 5 साल के कार्यकाल में अगर ढाई साल में कोई सरकार गिर जाती है तो क्या ढाई साल वहां पर राष्ट्रपति शासन लगेगा। अगर ढाई साल राष्ट्रपति शासन लगेगा तो क्या बीजेपी यह सोच रही है कि वह राष्ट्रपति शासन के जरिए अपनी मनमर्जी एलजी के माध्यम से चलाएंगे। एलजी के जरिए कई चुनी सरकारों को अस्थिर करने का काम बीजेपी पहले से ही कर रही है, क्या यह प्लान है? ऐसे करके राज्यों को अस्थिर किया जाए।
वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी का जुमला- संदीप पाठक
संदीप पाठक ने कहा मेरा यह मानना है कि भारतीय जनता पार्टी का यह वैसा ही जुमला है जैसे यह किसानों के लिए कानून बिना किसानों से डिस्कस किए हुए लेकर आए थे, नोटबंदी बिना एक्सपर्ट से पूछ कर लेकर आए थे, जैसे कोरोना में इन्होंने थाली बजवाई थी, वैसा ही एक जुमला है इसका कुछ होना जाना नहीं है।
Updated 19:24 IST, September 18th 2024