sb.scorecardresearch

Published 10:19 IST, September 17th 2024

दिल्ली का अगला CM कौन? केजरीवाल के इस्तीफे से पहले सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा हिंट

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव होने तक हममें से कोई कुर्सी पर बैठेगा। यह उसी तरह होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने शासन किया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Saurabh Bhardwaj
Saurabh Bhardwaj | Image: R Bharat

Delhi New CM Announcement: दिल्ली को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे। उससे पहले ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है।

केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की कमान किसके हाथों में होगी, इसको लेकर अटकलों का दौर सिलसिला जारी है। कई नाम इस रेस में शामिल हैं। हालांकि इस बीच AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने नए सीएम को लेकर एक बयान में बड़ा बयान दिया।

‘CM अगले 5 सालों तक केजरीवाल ही रहेंगे’

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सीएम बने भी बनें इससे फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को ही जनादेश दिया था। उन्होंने इस दौरान भगवान राम और भरत का भी उदाहरण दिया।

मंत्री ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि CM की कुर्सी पर कौन बैठता है, क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना। उन्होंने (केजरीवाल) ने कहा है कि वह सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक लोग दोबारा नहीं फैसला करते, लेकिन कुर्सी इन और अगले 5 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल की है।"

‘ये वैसा है जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में…’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव होने तक हममें से कोई कुर्सी पर बैठेगा। यह उसी तरह होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में  भरत ने शासन किया था। आज विधायकों से चर्चा होगी और उसमें नाम तय हो सकता है।

दोपहर 12 बजे तक नए CM के नाम का ऐलान संभव

बता दें कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए AAP के विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। इसी बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक के बाद दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान किया जा सकता है। इसके बाद शाम 4.30 बजे सीएम केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

दिल्ली के अगला मुख्यमंत्री बनने की रेस में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। देखना होगा कि AAP किसके नाम पर मुहर लगाती है। 

यह भी पढ़ें: पिता देंगे इस्तीफा, मां CM की रेस में...तो केजरीवाल की बेटी भी कम नहीं, क्या कर रही IITian हर्षिता?
 

Updated 10:27 IST, September 17th 2024