अपडेटेड 9 April 2025 at 16:28 IST

'एक को भी नहीं छोड़ूंगा', केजरीवाल के इकलौते विधायक मेहराज मलिक को किसने पीट डाला? जमकर कटा बवाल

जम्मू कश्मीर विधानसभा से सुबह विधायकों में मारपीट की तस्वीरें आईं। आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की कुछ बीजेपी विधायकों से नोंकझोंक हुई थी।

Follow : Google News Icon  
aam aadmi party mla mehraj malik
aam aadmi party mla mehraj malik | Image: video grab

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा के सत्र के दौरान सदन के भीतर और परिषर में जमकर बवाल कटा है। विधानसभा के अंदर विधायकों ने हंगामा किया तो बाहर आए विधायक आपस में जूतमपैजार पर उतर आए। मामला धमकी तक पहुंच गया और आम आदमी पार्टी के जम्मू-कश्मीर विधायक मेहराज मलिक ने कह दिया कि एक को भी नहीं छोड़ूंगा।

जम्मू कश्मीर विधानसभा से सुबह विधायकों में मारपीट की तस्वीरें आईं। आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की कुछ बीजेपी विधायकों से नोंकझोंक हुई थी। उसके बाद दोनों राजनीतिक पार्टियों के विधायक हाथापाई पर उतर आए। लात घूसे विधानसभा परिसर के भीतर ही चलने लगे। एक बीच विधायक मेहराज मलिक को कहते सुना गया कि ये लोग मेहराज को डराएंगे, मैं एक को भी नहीं छोड़ूंगा। तुम गुंडागर्दी करोगे तो गुंडागर्दी फिर होगी। इसके बाद भी दोनों दलों के विधायक फिर से आपस में उलझ गए।

आज हम शरीफ क्या हो गए तो ये बदमाश हो गए- मलिक

घटना के बाद आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) लगता है कि वो बकरियों और भेड़ों की तरह भीड़ लेकर आ सकते हैं और मुझे रोक सकते हैं। आज हम शरीफ क्या हो गए तो ये बदमाश हो गए। आपने बदमाशी का व्यवहार नहीं देखा है। मैंने वो सब छोड़ दिया है। मेहराज मलिक ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर उनके बयानों को लेकर उन पर कथित तौर पर हमला करने और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर चुप रहने का आरोप लगाया।

मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के काम न करने की भी आलोचना की और कहा कि महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सदन में विचार किया जाना चाहिए था। कुछ धार्मिक स्थलों के पास शराब की मौजूदगी का मुद्दा उठाने पर आप विधायक ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये देश में दंगा फैलाना चाहता है,ओवैसी पर खूब भड़के मौलाना रशीदी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:28 IST