अपडेटेड 9 July 2025 at 13:20 IST
Chhattisgarh: बीजापुर नेशनल पार्क में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
- भारत
- 2 min read

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर और कुख्यात स्नाइपर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर दिया। सोढ़ी नक्सल लीडर माड़वी हिड़मा का सबसे करीबी साथी बताया जाता था। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद नेशनल पार्क के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाडा, एसटीएफ, कोबरा 202 और 210 और केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने माओवादियों पर कार्रवाई करते हुए PLGA बटालियन नंबर 1 की कंपनी 2 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर दिया है।
मुठभेड़ में कुख्यात स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर
सर्च ऑपरेशन ऑपरेशन के दौरान दोनों और से घंटों भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सोढ़ी कन्ना मारा गया। नक्सली का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है, उसके पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। बरामद सामान में एक 303 राइफल, एके-47 मैगजीन, 59 जिंदा कारतूस, माओवादी वर्दी, वायर, डेटोनेटर, रेडियो, विस्फोटक और माओवादी साहित्य शामिल हैं।
बीजापुर एसपी ने बताया कैसे मिली सफलता
बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव के अनुसार, विश्वसनीय खुफिया जानकारी से पता चला है कि तेलंगाना राज्य समिति, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति और पीएलजीए बटालियन 01 के माओवादी कार्यकर्ता इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया गया फिर दो दिनों तक लगातार गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप शीर्ष माओवादी सोढ़ी मारा गया।
Advertisement
कौन था स्नाइपर सोढ़ी कन्ना
यह एंटी नक्सल ऑपरेशन 4 जुलाई 2025 को बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के घने जंगलों में शुरू हुआ था। 5 जुलाई को सघन तलाशी अभियान के दौरान कुख्यात माओवादी का सोढ़ी कन्ना शव बरामद हुआ, जानकारी के अनुसार, सोढ़ी धरमाराम कैंप हमले सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल था। वह कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था और सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में शामिल था। सोढ़ी नक्सलियों का सबसे बड़ा स्नाइपर था और दूर से हमला करने में माहिर माना जाता था।उसकी मौत को इस क्षेत्र में माओवादी स्नाइपर अभियानों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 13:20 IST