अपडेटेड 24 August 2025 at 14:45 IST
BIG BREAKING: निक्की हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी पति विपिन का UP पुलिस ने किया एनकाउंटर
निक्की हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हत्या आरोपी और निक्की का पत्ति का एनकाउंटर हुआ है।
- भारत
- 3 min read

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हत्या आरोपी और निक्की का पत्ति विपिन का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने भागने को कोशिश की। सिरसा चौक के पास पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की मगर वो नहीं रूका। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी और फिर मौके से दबोच लिया।
पुलिस एनकाउंटर में विपिन को पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो खतरे से बाहर है। अस्पताल से उसकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है, उसे अपनी गलती पर कोई पछतावा नहीं है। विपिन अब अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बता रहा है।
मैंने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई- विपिन भाटी
दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा है। वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है। "
बेटी की मौत के बाद घर पर पसरा मातम
वहीं, निक्की की मौत के बाद परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है। निक्की के माता-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और गांव न्याय की मांग कर रहा है। निक्की के पिता ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि विपिन और उसका परिवार दहेज लोभी है। उसके दहेज की मांग कभी खत्म ही नहीं हुई। शादी के बाद से जो मांगा देते गए, मगर वो हमारी बच्चों को फिर भी प्रताड़ित करते रहे।
Advertisement
विपिन के घर पर बुल्डोजर एक्शन की मांग
निक्की के परिवार वाले विपिन और उसके परिवार बाकी सदस्यों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं। आरोपी का एनकाउंटर और उसके घर में बुल्डोजर एक्शन की मांग परिवार और गांव वाले कर रहे हैं। निक्की के पिता ने कहा कि बस विपिन को पकड़ा, मगर इस घटना में उसके बिपिन की मां, भाई पिता सब दोषी है। सब के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
कैसे हुई निक्की की हत्या
बता दें कि 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की की उसके पति सास ससुर और देवर ने मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया। पूरी घटना का निक्की की बड़ी बहन कंचन ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे निक्की आग की लपटों में घिरी हुई है। कंचन के मुताबिक उन दोनों के साथ अक्सर मारपीट होती थी। निक्की के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 13:37 IST