अपडेटेड 21 January 2025 at 12:46 IST
'प्रधानमंत्री ने मणिपुर को अमित शाह को 'आउटसोर्स' किया', कांग्रेस का आरोप
Congress: कांग्रेस ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बधाई को एक "पाखंड" करार दिया।
- भारत
- 2 min read
Congress: कांग्रेस ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बधाई को एक "पाखंड" करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को गृह मंत्री अमित शाह को "आउटसोर्स" कर दिया है तथा अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यदि मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री के मन में जरा भी चिंता है तो उन्हें राज्य का दौरा करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मणिपुर के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई। हमें भारत के विकास में मणिपुर के लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। मणिपुर की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से मणिपुर के लोगों को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं भेजी हैं। हालांकि 3 मई, 2023 को मणिपुर की पीड़ा शुरू होने के बाद से उन्होंने, थोड़े समय के लिए भी मणिपुर का दौरा करने से इनकार कर दिया है। "
Advertisement
उन्होंने दावा किया कि वह पूरी दुनिया में कई जगह गए हैं, लेकिन इंफाल और राज्य के लोगों तक पहुंचने के लिए उन्हें समय नहीं मिला या इसमें उनकी रुचि नहीं है। रमेश ने कहा, " मोदी जी ने राज्य में अपनी ही पार्टी के विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने न तो मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है, न ही उन्होंने राज्य के सांसदों, राजनीतिक नेताओं और सामाजिक संगठनों से मुलाकात की है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य दिवस पर उनकी शुभकामनाएं खोखली हैं और उनके उस पाखंड को दर्शाती हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। रमेश ने कहा, "कांग्रेस मांग करती है कि वह तुरंत मणिपुर का दौरा करें। यदि उसके मन में जरा सी भी चिंता है तो वह अपनी चिंता दर्शाने के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।"
Advertisement
उन्होंने दावा किया कि मणिपुर को केंद्रीय गृह मंत्री को आउटसोर्स करना प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी का त्याग है और यह विनाशकारी साबित हुआ है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 12:46 IST