अपडेटेड 3 July 2024 at 12:32 IST

'हमारे 10 साल हुए हैं, 20 साल बाकी'...PM मोदी क्यों सदन में कांग्रेस का धन्यवाद करने लगे?

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हम पर एक-तिहाई सरकार होने का विपक्ष का आरोप सही है, क्योंकि अभी तो हमारी सरकार के 20 साल और होंगे। अब तक तो एक तिहाई ही हुआ है।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: Sansad TV

PM Narendra Modi Speech in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल बाद देश की जनता ने तीसरी बार किसी सरकार की सत्ता में वापसी कराई है जो असामान्य है। उन्होंने कांग्रेस के एक नेता की भविष्णवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि हम पर एक-तिहाई सरकार होने का विपक्ष का आरोप सही है, क्योंकि अभी तो हमारी सरकार के 20 साल और होंगे। अब तक तो एक तिहाई ही हुआ है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश की जनता ने दुष्प्रचार को, भ्रम की राजनीति को परास्त कर दिया और भरोसे की राजनीति पर विजय की मुहर लगाई है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास और संसदीय यात्रा में कई दशकों के बाद ऐसा हुआ है कि जनता ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार को जनादेश दिया है। मैं समझता हूं कि ये कोई सामान्य बात नहीं है। कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता के इस फैसले को ब्लैकआउट करने की कोशिश की। 

विपक्ष ने दबे मन से हार स्वीकार की- PM मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इससे अपना मुंह फेर कर बैठे रहे, कुछ लोगों को समझ नहीं आया और जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला कर देश की जनता के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर छाया करने की कोशिश की। लेकिन पिछले दो दिन से दबे मन से हार स्वीकार की है और हमारी जीत को भी स्वीकार किया है।

कांग्रेस नेता पर PM बोले- 'उनके मुंह में घी शक्कर'

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्हें धन्यवाद करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब से नतीजे आए हैं, मैं एक साथी पर ध्यान दे रहा हूं- जिसे उसकी पार्टी का समर्थन नहीं था, लेकिन उसने अपनी पार्टी का झंडा अकेले थाम रखा था। उसने जो कहा, उसके लिए 'उनके मुंह में घी शक्कर'। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? उसने बार-बार कहा 'एक तिहाई की सरकार'। इससे बड़ा सच क्या हो सकता है? हमने अब 10 साल पूरे कर लिए हैं और 20 साल और बाकी हैं। तो हमने एक तिहाई पूरा कर लिया है, 2/3 बाकी है। तो उसकी भविष्यवाणी के लिए 'उनके मुंह में घी शक्कर'।

Advertisement

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अयोध्या में उतारी पगड़ी और कराया मुंडन

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 12:23 IST