अपडेटेड 2 May 2025 at 14:06 IST

'मैसेज चला गया, जहां जाना था', नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर आए INDI के दो बड़े लीडर; PM बोले- एक तो गठबंधन का मजबूत पिलर है

जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे थे तो उस दौरान केरल से आने वाले कांग्रेस के एक सांसद के अलावा राज्य के CM पिनाराई विजयन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Follow : Google News Icon  
pm narendra modi kerala visit
pm narendra modi kerala visit | Image: Video Grab

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर गए और इस दौरान उन्होंने विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन किया। हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान एक वाकया ऐसा देखा गया, जिसको लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इशारों-इशारों में विपक्ष वालों पर कटाक्ष किया। विझिनजाम पोर्ट तकरीबन 8900 करोड़ रुपये की लागत से बना है। ये देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है। केरल में बने इस पोर्ट को लेकर अहम बात ये है कि इसका निर्माण गौतम अडानी के ग्रुप ने किया है। इस कार्यक्रम में गौतम अडानी भी आए हुए थे। उनके अलावा विपक्ष के दो बड़े नेताओं को भी मंच पर बैठे हुए देखा गया।

जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे थे तो उस दौरान केरल से आने वाले कांग्रेस के एक सांसद के अलावा राज्य के CM पिनाराई विजयन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से साथ मिलाया तो पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री का हाथ जोड़कर स्वागत किया। इसको भी समझना होगा कि पिनाराई विजयन INDI अलायंस के नेता हैं। इस वाकये के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी इस पर बोलते हुए INDI अलायंस से मजे लेने गए।

INDI अलायंस पर PM मोदी ने कटाक्ष किया

मंच पर पीएम मोदी को कहते हुए सुना गया- 'मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहना चाहूंगा कि आप तो INDI अलायंस के बहुत बड़े और मजबूत पिलर हैं। यहां कांग्रेस के सांसद भी बैठे हुए हैं।' इसी बीच पीएम मोदी ने कहा- 'आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा।' कुछ देर मुस्कराते हुए और मंच पर बैठे INDI अलायंस के नेताओं की तरफ देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैसेज चला गया है, जहां जाना था। ये कहते हुए पीएम मोदी फिर हंस पड़े। जनता ने भी तालियां बजाईं और लोग ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए।

PM ने उद्घाटन से पहले सुविधाओं का जायजा लिया

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात तिरुवनंतपुरम पहुंचे और आज सुबह हेलीकॉप्टर से बंदरगाह क्षेत्र पहुंचे। उसके बाद 8900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन से पहले सुविधाओं का जायजा लिया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस पोर्ट से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और केरल की अर्थव्यवस्था को विशेष रूप से लाभ होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल से PM मोदी ने 8900 करोड़ की लागत में बने विझिनजाम बंदरगाह की सौगात

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 14:06 IST