sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:09 IST, February 3rd 2025

'अपनी छवि के लिए सरकार...', पेड़ के नीचे बैठकर PM मोदी ने छात्रों से की 'मन की बात', शिक्षा नीति को लेकर AAP को घेरा

PM मोदी ने इस बातचीत के दौरान AAP पर निशाना साधते हुए इस बात पर जोर देते नजर आए कि कैसे अपनी छवि के लिए सरकार छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच रही हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi interacts with students
PM Modi interacts with students | Image: X- ANI

PM Modi interacts with Students: दिल्ली चुनाव में प्रचार थमने से पहले PM मोदी छात्रों संग विशेष बातचीत की। वह पेड़ की छांव में छात्रों के साथ संवाद करते नजर आए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने AAP की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े किए।

PM मोदी ने इस बातचीत के दौरान AAP पर निशाना साधते हुए इस बात पर जोर देते नजर आए कि कैसे अपनी छवि के लिए सरकार छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच रही हैं।

पेड़ की छांव में की छात्रों से बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी की छात्रों के साथ बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह पेड़ के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। अगल-बगल में उनके साथ कई छात्र बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने दिल्ली में सुना है, वे (AAP सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते हैं। जो बच्चे गारंटी है पास होंगे.. उन्हीं को जाने दिया जाता है। क्योंकि कही उनका रिजल्ट खराब हो जाएगा तो फिर सरकार की इज्जत खराब हो जाएगी, इसलिए बहुत बेइमानी का काम हो रहा है।”

CBSE बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इससे पहले पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत की। इससे पहले भी पीएम मोदी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश कर चुके हैं। 

AAP को शिक्षा नीति को लेकर घेरा

वहीं बात दिल्ली चुनाव की करें तो आज शाम 5 बजे से प्रचार थमने जा रहा है। दिल्ली की AAP सरकार अपने शिक्षा मॉडल को अपने सबसे बड़ी कामयाबी में से एक के तौर पर गिनाती है। PM मोदी ने चुनाव से ठीक पहले AAP को उसी एजुकेशन सिस्टम को लेकर घेरने की कोशिश की। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। 

यह भी पढ़ें: जंगपुरा में अमित शाह ने बना दिया माहौल, मनीष सिसोदिया को BJP के तरविंदर सिंह मारवाह दे रहे टक्कर; पूछा-क्यों पटपड़गंज से भागे

अपडेटेड 14:32 IST, February 3rd 2025