पब्लिश्ड 13:38 IST, February 3rd 2025
जंगपुरा में अमित शाह ने बना दिया माहौल, मनीष सिसोदिया को BJP के तरविंदर सिंह मारवाह दे रहे टक्कर; पूछा-क्यों पटपड़गंज से भागे
Delhi Elections: अमित शाह ने दावा किया है कि वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से होकर आए हैं और अरविंद केजरीवाल इस पर खुद चुनाव हार रहे हैं।

Janpura Constituency: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार केस आखिरी दिन जनसभा करके अमित शाह ने जबरदस्त माहौल बना दिया है। जंगपुरा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछली बार मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा था,लेकिन इस बार जंगपुरा से खड़े हैं। इसी को पकड़कर जंगपुरा की जनता के सामने अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरा काम किया है।
अमित शाह ने जंगपुरा से बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को सरल हृदय वाला बताया। पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए अमित शाह ने अपना जंगपुरा से कनेक्शन बताया और कहा कि मैं ढाई साल तक जंगपुरा में रहा हूं। जंगपुरा आता हूं तो मुझे मेरे घर में आने की याद आती है। अमित शाह ने जनता से कहा कि इस बार AAP-दा से मुक्ति पानी और आम आदमी पार्टी को हराना है। तरविंदर सिंह मारवाह की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं यहां उन्हें जिताने के लिए आया हूं। ये भोले और साफ दिल का सरदार है। मन से लोगों के लिए काम करते हैं और पूरे दिन लोगों के लिए मोटरसाइकिल लेकर घूमने वाले व्यक्ति हैं।
केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे- अमित शाह
अमित शाह ने दावा किया है कि वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से होकर आए हैं और अरविंद केजरीवाल इस पर खुद चुनाव हार रहे हैं। मनीष सिसोदिया को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां सिसोदिया आए हैं और उनसे पूछना कि आपने ऐसा क्या किया कि पटपड़गंज से आपको यहां आना पड़ा है। शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज छोड़कर आए हैं। उन्होंने वहां की जनता से बहुत झूठे वादे किए। अब उनको लगता है कि जंगपुरा में जाकर हम जनता को झूठे वादे करके बहला देंगे। अमित शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में कही भी चले जाएं, सब जानते हैं कि आपने 10 साल के शासन में उपमुख्यमंत्री के नाते सिर्फ मंदिर-गुरुद्वारों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलीं।
केजरीवाल-सिसोदिया, बड़े मियां-छोटे मियां...अमित शाह बोले
अमित शाह ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही ऐसा शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाले के नाम में जेल गया। शिक्षा मंत्री का काम बच्ची को शिक्षा, नए स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना.. ये सब उन्होंने नहीं किया, लेकिन दिल्ली में गली गली में शराब की दुकानें खोलने का काम पटपड़गंज से आए महाशय ने किया। अमित शाह ने कहा कि ये बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी ने पूरी दिल्ली को ठगने का काम किया है।
अपडेटेड 13:38 IST, February 3rd 2025