अपडेटेड 29 June 2024 at 22:47 IST
पीएम मोदी कल वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित 3 किताबों को करेंगे रिलीज, जानें खास किताबों के नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (Sunday) पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उन पर लिखी गई तीन किताबों को रिलीज कर रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

PM Modi will Release Book: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (Sunday) पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उन पर लिखी गई तीन किताबों को रिलीज कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेंकैया नायडू के जीवन और उनकी यात्रा पर 3 किताबों को प्रधानमंत्री रिलीज करेंगे। यह कार्यक्रम हैदराबाद (Hyderabad ) के गाचीबोवली स्थित कन्वेंशन सेंटर में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
इन तीन खास किताबों के नाम जानें
- प्रधानमंत्री मोदी जिन पुस्तकों का विमोचन करेंगे उनमें पूर्व उप राष्ट्रपति की जीवनी ‘वेंकैया नायडू - लाइफ इन सर्विस’ शामिल है, जिसे ‘द हिंदू’ के हैदराबाद संस्करण के पूर्व स्थानीय संपादक एस नागेश कुमार ने लिखा है।
- भारत के उप राष्ट्रपति के पूर्व सचिव, डॉ. आई.वी. सुब्बा राव द्वारा संकलित एक सचित्र पुस्तक, भारत का जश्न – भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में श्री एम. वेंकैया नायडू का मिशन और संदेश।
- तीसरी पुस्तक तेलुगु में लिखी एक सचित्र जीवनी है जिसका शीर्षक है- ‘महानेता - लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू’। इसे संजय किशोर ने लिखा है।
PM मोदी की वेंकैया नायडू से हुई थी मुलाकात
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- 'मैंने नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर अपनी हार्दिक बधाई दी। हमने राष्ट्रीय हित के मामलों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। मुझे यकीन है कि भारत आने वाले सालो में उनके नेतृत्व में गौरव की नई ऊंचाइयों को छूएगा।'
प्रधानमंत्री मोदी ने भी शेयर की थी तस्वीरें
पीएम मोदी ने भी वेंकैया नायडू से मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, 'एम वेंकैया नायडू से मुलाकात हुई। मुझे दशकों तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला है और मैंने हमेशा भारत की प्रगति के लिए उनकी बुद्धिमत्ता और जुनून की प्रशंसा की है। वेंकैया नायडू ने हमें तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।'
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 21:54 IST