अपडेटेड 29 June 2024 at 19:43 IST

Haridwar Rain: गंगा में तैरती दिखी कारें, हरिद्वार में आफत की बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें

Haridwar Rain: भारत के हिमालय राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है, इसी के साथ पहाड़ों से बादल फटने और तेज बारिश से हो रही परेशानियों की खबरें भी आनी शुरू हो गई।

Follow : Google News Icon  

Haridwar Rain: भारत के हिमालय राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है, इसी के साथ पहाड़ों से बादल फटने और तेज बारिश से हो रही परेशानियों की खबरें भी आनी शुरू हो गई है, उत्तराखंड के हरिद्वार में आज (शनिवार) दोपहर भारी बारिश हुई जिसके बाद सड़कें जलमग्न हो गई और लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

उत्तराखंड में बरसात शुरू होने के बाद आसमान से आफत बरस रही है। शहरों में बारिश के बाद मुसीबत खड़ी हो रही है, नालियां जाम होने से रास्तों पर जलभराव हो गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, हरिद्वार आदि शहरों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई।

गंगा में कारों को तैरता देख लोग परेशान

उत्तरी हरिद्वार में दोपहर 3 बजे के बाद हुई बारिश में सड़कों पर पानी भर गया, साथ ही लोगों के घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान भी हुआ। साथ ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में बारिश का पानी आने से कई खड़ी कारें गंगा में बह गई, गंगा में तैरती कारें जब कैमरे में कैद हुई तो, लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

हल्द्वानी में नाले का पानी ओवरफ्लो

हल्द्वानी में भी मानसून की पहली बारिश में ही शनि बाजार क्षेत्र में नाला ओवरफ्लो हो गया। तीन कॉलोनियों में सुबह गंदा पानी भर गया। वहीं गंदगी के कारण नाला भी चोक हो गया। हालांकि बारिश रुकने के बाद पानी निकाला गया, लेकिन सड़क पर गंदगी फैल गई। नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले के साथ ही कॉलोनी को साफ किया। उधर, चुरा लिया क्षेत्र में नंधौर नदी से भू-कटाव हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BREAKING: लद्दाख में बड़ा हादसा, सेना के 5 जवान शहीद

लोगों के घरों में घुसा पानी 

हल्द्वानी शहर में कल यानी शुक्रवार को सुबह 4 बजे से बारिश शुरू हो गई थी और करीब 11 बजे तक बादल बरसते रहे। करीब 20 मिमी की मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम के नाला सफाई की हकीकत सामने आ गई। शनि बाजार का नाला उफान पर आ गया। कूड़ा-कचरा आने से नाला बंद हो गया जिस कारण पानी ओवरफ्लो  हो गया फिर सड़कों पर बहने लगा फिर लोगों के घर में पानी घुस गया जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BJP बोली-'कहां हैं राहुल-ममता', बंगाल में महिला को नंगा घुमाने पर बवाल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 17:41 IST