अपडेटेड 26 March 2025 at 20:29 IST

PM मोदी रामनवमी पर तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और नये पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM मोदी रामनवमी पर तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना | Image: SCreen Grab

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और नये पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ढाई किलोमीटर लंबे इस पुल के बनने से ट्रेन मुख्यभूमि भारत और रामेश्वरम द्वीप के बीच समुद्र को पांच मिनट से भी कम वक्त में पार कर सकेंगी, जबकि मौजूदा पुल पर इसमें 25 से 30 मिनट का समय लगता है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि…

अधिकारियों ने कहा कि नया पंबन पुल एशिया का पहला ‘वर्टिकल लिफ्ट’ पुल है।

ये भी पढ़ें - नारियल के पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से क्या होता है?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 20:29 IST