अपडेटेड 13 June 2024 at 15:50 IST

आतंकी हमले को लेकर एक्शन में PM मोदी, J&K में भारी फोर्स की तैनाती को लेकर मिलाया LG को फोन और फिर..

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को PM मोदी भी एक्शन में आ गए हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: PTI

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में आ गए हैं। PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के LG से मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा भी लिया।

जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती

केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएम ने अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया। पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।

कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में जवान शहीद

जम्मू के कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए कवीर उइके का पार्थिव शरीर आज सुबह 12 बजे पुलपुलडोह लाया गया। जैसे ही उनकी पत्नी ने पार्थिव शरीर देखा। वह बिलख विलख कर रो पड़ी। सभी परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।

बता दें कि मंगलवार को कठुआ के गंगानगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया था। इस पोस्ट में तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पोस्ट पर तैनात कवीर उइके को सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे मां, भाई और पत्नी को छोड़ गए है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। 

Advertisement

जवान कवीर दास उइके के घायल होने की सूचना उनके परिवार को दी गई थी। घर के सभी परिजन उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। शाहिद की पत्नी मानने को तैयार नहीं है पति शहीद हो गए है। वह सदमे में है।

ये भी पढ़ेंः अब पानी पर पहरा; दिल्ली में जल संकट भारी, चोरी रोकने के लिए मुनक नहर पर पुलिस तैनात
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 15:40 IST