अपडेटेड 22 January 2024 at 16:19 IST

'वो जो कहते थे मंदिर बना तो आग लग जाएगी...' प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM Modi ने कही ये 5 बड़ी बातें

PM Modi Speech: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।

Follow : Google News Icon  
Patience, Sacrifices: PM Modi on What It Took For Ram Lalla's Arrival
अयोध्या में पीएम मोदी का संबोधन | Image: Republic

PM Modi Speech After Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए और इसके साथ ही 500 सालों से इस सपने को साकार होने का इंतजार कर रहे राम भक्तों का जीवन धन्य हो गया। 22 जनवरी 2024, इस तारीख को हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान कभी वो भावुक हुए तो कभी इस पावन मौके पर गर्व की अनुभूति उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रही थी।

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है। आइए नजर डालते हैं पीएम मोदी की 5 बड़ी बातों पर।

हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे: पीएम मोदी

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है... यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है।

पीएम मोदी का संबोधन, अयोध्या

'प्रभु राम हमें क्षमा करें'

संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए। उन्होंने नम आंखों से कहा कि मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

Advertisement

'वो जो कहते थे मंदिर जला देंगे...'

संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक तो हुए ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लगा देंगे वो लोग भारत की पवित्रता को नहीं जान पाएं। रामलला मंदिर का निर्णाण भारतीय समाज के आपसी सद्भभाव और समन्वय का प्रतीक है
राम मंर उज्ज्वल भविष्य के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा लेकर आया है। राम ऊर्जा हैं, राम समाधान हैं, राम सिर्फ हमारे नहीं, राम सबके हैं। राम सिर्फ वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं।

ये कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, ये नए कालचक्र का उद्गम है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, ये नए कालचक्र का उद्गम है। एक अदभुत आभा लेकर आया है ये दिन, 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं नए कालचक्र का उदगम है। पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई थी...' अब भगवान राम जरूर माफ करेंगे, भावुक होकर बोले PM मोदी-VIDEO
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 16:05 IST