Published 13:19 IST, August 29th 2024
'खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार', राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अधिक से अधिक युवा खेलें और खेलों में अपनी चमक बिखेरे।
PM Modi on National Sports Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी चमक बिखेरें ।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें । आज हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं । यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है जिन्हें खेलों का जुनून है और जो भारत के लिये खेले हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमारी सरकार खेलों को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध है । हम यह भी सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि अधिक से अधिक युवा खेलें और खेलों में अपनी चमक बिखेरें।’’
राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:19 IST, August 29th 2024