sb.scorecardresearch

Published 11:44 IST, August 29th 2024

हिंदू फूड या मुस्लिम फूड… फ्लाइट में धर्म के हिसाब से मिल रहा खाना? एयरलाइन की इस हरकत पर बवाल

Vistara: एक यूजर ने विस्तारा एयरलाइंस को टैग करते हुए सवाल किया कि शाकाहारी खाने को हिंदू मील और मांसाहारी खाने को मुस्लिम मील का लेबल क्यों दिया गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Airlines apologizes after 6-year-old minor takes wrong flight in U.S.
फ्लाइट | Image: Representative image

Vistara: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विस्तारा एयरलाइंस के एक टिकट की फोटो देखी जा सकती है। वैसे तो ये टिकट सामान्य लग रही है, लेकिन उसमें एक चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वो है खाने का मेन्यू जिसे ‘हिंदू’ और ‘मुस्लिम’ फूड लिखकर अलग-अलग कर दिया गया है। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने ये टिकट की फोटो अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। उसने विस्तारा एयरलाइंस को टैग करते हुए सवाल किया कि शाकाहारी खाने को हिंदू मील और मांसाहारी खाने को मुस्लिम मील का लेबल क्यों दिया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद, नेटिजंस भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

विस्तारा में बेचा जा रहा हिंदू और मुस्लिम मील?

उस यूजर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “हेलो एयर विस्तारा, आपकी फ्लाइट्स में शाकाहारी भोजन को हिंदू भोजन और चिकन भोजन को मुस्लिम भोजन क्यों कहा जाता है? आपसे किसने कहा कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर क्यों खाने की चॉइस थोप रहे हो?” 

उसने आगे लिखा- “आपको ऐसा करने के लिए किसने अधिकार दिया? क्या अब आप फ्लाइट में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने वाले हैं? मैं इस खराब व्यवहार को देख काफी हैरान रह गई हूं कि मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों मील बुक कर लिए”। उसने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी अपने ट्वीट में टैग किया है। 

हिंदू और मुस्लिम मील पर कैसा था पब्लिक का रिएक्शन?

अब ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का इस मामले में अलग-अलग स्टैंड है। एक यूजर ने मील कोड शेयर किए और बताया कि हिंदू भोजन जरूरी नहीं कि शाकाहारी भोजन हो, वो नॉन वेज भी हो सकता है जो हलाल नहीं है। इसी तरह मुस्लिम भोजन एक मांसाहारी भोजन है जो हलाल है। वहीं वेज मील शुद्ध शाकाहारी भोजन है। 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा’। किसी ने पूछा कि ‘क्या अब धर्म के हिसाब से खाना दिया जाएगा’। एक ने लिखा कि ‘इंटरनेशनल फ्लाइट में भी ऐसा क्लासिफिकेशन होता है। हलाल लिखने के बजाय उन्होंने मुस्लिम भोजन लिखा, हिंदू शाकाहारी भोजन में भी जिसमें प्याज और लहसुन हो सकता है और जैन शाकाहारी भोजन में प्याज, लहसुन आदि नहीं होगा’।

ये भी पढ़ेंः बचपन में 7 साल तक पिता ही करता रहा शोषण, अब इस फेमस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, किए सनसनीखेज खुलासे

Updated 11:46 IST, August 29th 2024