अपडेटेड 6 February 2025 at 08:35 IST

आज PM मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब, हंगामे के आसार

संसद में बजट सत्र के पांचवें दिन प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में आज, 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: PTI

प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में आज, 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देंगे। PM मोदी राज्यसभा में शाम करीब 5 बजे बोलेंगे। इस दौरान जोरदार हंगामें के आसार है। विपक्ष लगातार महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बहस की मांग कर रहा है। संसद के बजट सत्र में आज पांचवे दिन की कार्यवाही होगी। बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के कारण सदन की स्थगित रही थी।


हर साल बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। तीन फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत हुई थी। 4 फरवरी को बजट सत्र के चौथे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार, केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला। इस दौरान सदन में विपक्षी दलों ने जमकर बवाल भी काटा था।

सोनिया और पप्पू के खिलाफ आ सकता है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव 

वहीं, आज सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव संसद में आ सकता है। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू पर किए कमेंट को लेकर दोनों को नोटिस दिया गया है। बीजेपी सांसदों ने सोमवार को कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। बीजेपी सांसदों ने दोनों नेताओं पर सर्वोच्च पद की गरिमा को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव राज्यसभा में आज बोलेंगे PM मोदी

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। सत्र में 16 बिल को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पूर्ण बजट पेश किया था। अब राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी 6 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: KGF फेम Srinidhi Shetty ने महाकुंभ जाकर लगाई संगम में डुबकी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 07:45 IST